*कु. क्रांति गौड़ को एक लाख और कोच डॉ राजीव बिल्थरे को 21 हजार की राशि से सम्मान किये जाने का हुआ निर्णय*
*कार्यपरिषद की 51वीं बैठक का हुआ आयोजन, लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय*
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की माननीय कार्य परिषद की 51वीं बैठक कर्मशिला भवन में कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी की अध्यक्षता में ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। इस बैठक में अवर मुख्य सचिव के प्रतिनिधि रूप में डॉ नीरज दुबे, अतिरिक्त संचालक, सागर, प्रो ममता वाजपेई, प्रो अर्चना चौहान, प्रो पद्मा आचार्य, प्रो अर्चना जैन, प्रो गौरी सनागो, प्रो ऊषा शुक्ला, श्री नीरज कुमार तिवारी और कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ ही डॉ संजय कुमार पाठक, डॉ सुखलाल सांगले, डॉ केशव टेकाम, तथा श्रीमती नेहा शाक्य ऑनलाइन माध्यम से बैठक में उपस्थित रहीं।
इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की विजेता टीम की सदस्य क्रांति गौड़ ने भारत को विश्वविजेता बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी इस देश सेवा की उपलब्धि पर माननीय कार्यपरिषद ने उन्हें एक लाख की राशि एवं क्रांति गौड़ के कोच डॉ राजीव बिल्थरे को 21 हजार की राशि से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही क्रिकेटर क्रांति गौड़ को मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की मानद उपाधि दिये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है जिसे अनुमोदन हेतु माननीय राज्यपाल के पास भेजा जायेगा।
इसके साथ ही सत्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन हुआ है, जो विधानसभा पटल पर रखा जायेगा। सत्र 2024-25 में फेल स्नातक विद्यार्थियों की परीक्षा वर्तमान में लागूं अध्यादेश 14(1) एवं वर्तमान पाठ्यक्रम से आयोजित कराये जाने, विषय-विशेषज्ञयों के मानदेय के पुनर्निधारण हेतु एक समिति गठित कराये जाने का अनुमोदन, पूर्व प्राचार्य भवन पर अतिक्रमण हटाये जाने हेतु नगरपालिका को पत्र लिखा जायेगा साथ ही माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने, पीएम श्री शासकीय महाविद्यालय नौगांव से एमओयू कराने, विश्वविद्यालय में हो रहे कार्यक्रम की फोटोग्राफी और सोशल मीडिया पर अपलोडिंग हेतु स्मार्टफोन क्रय करने, कर्मशिला भवन में स्थित सृजनशाला में वीडियो रिकॉर्डिंग एवं सोशल मीडिया हेतु आवश्यक सामग्री का क्रय तथा भौतिकशास्त्र विभाग में अनुपयोगी सामग्री के अपलेखन किये जाने तथा वनस्पतिशास्त्र उद्याय की बाउंड्री वॉल बनाये जाने जैसे प्रस्ताव पारित हुए।

0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।