Header Ads Widget

Letest Update

6/recent/ticker-posts

महाराजा कॉलेज छतरपुर BA,BSc,BCom फाइनल ईयर रिजल्ट घोषित ,देखिए पूरी खबर

महाराजा कॉलेज में बी. कॉम.फाइनल में रवीन्द्र आए प्रथम ,रितिक द्वितीय व प्रेरणा तृतीय रहे

 टॉप टेन की 7 सीटों पर छात्राओं का कब्जा
----------------------------------------
छतरपुर।स्वशासी महाराज कॉलेज,छतरपुर के स्वशासी प्रकोष्ठ द्वारा घोषित रिजल्ट के अनुसार बी.काम. फाइनल में मेधावी छात्रों रवीन्द्र प्रजापति ने सर्वाधिक 83.17 प्रतिशत,रितिक जैन ने 83.08प्रतिशत,प्रेरणा तुलसानी ने 83 प्रतिशत अंक पाकर टॉपटेन की सूची में क्रमशः पहला , दूसरा व तीसरा गौरवमई स्थान पाया है। रोचक बात ये रही कि टॉपटेन की दस में से 7 सीटों पर छात्राओं ने अपना कब्जा जमाया है। बी.कॉम. तृतीय वर्ष की टॉप टेन मेरिट में स्वर्णिम स्थान प्राप्त कर सभी मेधावी विद्यार्थियों ने अपना,परिवार,नगर और कॉलेज का मान सम्मान बढ़ाया है।
         वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ. सुमति प्रकाश जैन के मुताबिक पूनम ने 80.92 प्रतिशत अंक 
पाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।इसी प्रकार जूही अग्रवाल ने 80.5 प्रतिशत अंकों से पांचवां स्थान प्राप्त किया। अनम खान ने 80 प्रतिशत अंक पाकर छठवें स्थान पर कब्जा जमाया है। टीना गुप्ता 79.5 प्रतिशत अंकों से सातवें स्थान पर रहीं ।दृश्या श्रीवास्तव ने 79.33 अंकों से आठवाँ, कृति दीक्षित ने 78.92 प्रतिशत अंकों से नवमां स्थान पाया। सुमित सरावगी 78.75 % से दसवां स्थान पाने में कामयाब रहे हैं। अन्य छात्र - छात्राओं ने भी अपनी कक्षा में उच्च अंक पाए हैं।
          अपनी इस गौरवपूर्ण सफलता का श्रेय विद्यार्थियों ने वाणिज्य विभाग में होने वाली नियमित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पढ़ाई एवं व्याख्यानों से मिले मार्गदर्शन, विविध परीक्षाओं तथा सार्थक कॅरियर काउंसलिंग को दिया है। वाणिज्य के सभी मेधावी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा.डी.पी. शुक्ला,विभागाध्यक्ष डॉ प्रभा अग्रवाल, डा.बी. के.अग्रवाल,डा. ओ.पी. अरजरिया,डा. सुमति प्रकाश जैन, डॉ. एम.एस. यादव एवं डॉ. अशोक निगम ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
नीचे दी गई वीडियो के माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने का लिंक http://maharajacollege.in/maharaja/resultug.html


बीकॉम फाइनल ईयर समस्त स्टूडेंट्स रिजल्ट pdf लिंक https://drive.google.com/file/d/16a9qfJJAMxP2a13Bz9_IbpmsOJWlerWp/view?usp=drivesdk

अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी हेल्प हुई हो, और आपको लगता है कि इस जानकारी को आपके साथ पढ़ने वाले दोस्तों को भी पता होना चाहिए, तो अपने दोस्तों को फेसबुक व्हाट्सएप और ईमेल पर Share करें और प्रशांत घुवारा ऑनलाइन हेल्प के बारे में बताएं।

Post a Comment

0 Comments