Header Ads Widget

Letest Update

6/recent/ticker-posts

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर (महाराजा कॉलेज) स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट जमा करने संबंधी

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधी रिकॉर्ड विभाग में जमा करने की कार्यवाही पूर्ण करलें। निम्न दस्तावेज विद्यार्थियों से लिये जाने है। रेजिस्ट्रेशन फॉर्म की कॉपी, प्रवेश शुल्क जमा की रसीद/admitted slip, 10वी, 12वी स्नातक अंतिम वर्ष की अंकसूची की छायाप्रति, निवास जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो), टी .सी./माइग्रेशन की ओरिजनल प्रति, कोई एक पहचान पत्र की छायाप्रति आदि। दस्तावेज जमा करने के साथ ही छात्र की प्रवेश पात्रता एवं अन्य प्रमाण पत्रों का उसके मूल प्रमाण पत्रों से मिलान करें। किसी भी प्रकार की विसंगति पाये जाने पर तत्काल कुलसचिव/ प्रवेश प्रकोष्ठ को अवगत कराएं। सभी विभागाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है कि स्नातकोत्तर कक्षाओं की आवंटित सीट्स संख्या अनुसार प्रवेश प्रकिया लगभग सम्पन्न हो चुकी है। छात्र संख्या अधिक होने के कारण उच्चशिक्षा विभाग के आदेशानुसार 50℅उपस्थिति के साथ भौतिक रूप से एवं उसी समय शेष 50% छात्र ऑनलाइन माध्यम से दैनिक कालखण्डों में शिक्षा ग्रहण करेंगे। सभी विद्यार्थियों को पूर्व से लागू ड्रेस कोड में, हैंगिंग आईडी के साथ (जिन्हें पूर्व से आवंटित हैं) कक्षा में आने के निर्देश जारी करे। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कक्षा में 110 विद्यार्थी पंजीकृत है तो उसमें से सरल क्रमांक 1 से 55 तक सप्ताह के प्रथम तीन दिन भौतिक रूप से उपस्थित होकर एवं शेष सरल क्रमांक 56 से 110 तक उसी समय ऑनलाइन मोड में कक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करेगें। सप्ताह के अंतिम तीन दिवसों में सरल क्रमांक 56 से 110 तक भौतिक रूप से उपस्थित के साथ एवं सरल क्रमांक 1 से 55 तक ऑनलाइन मोड में अध्यन करेगें। अगर विद्यार्थी प्रायोगिक विषय के है, तो इसी क्रम में प्रायोगिक कक्षाये संचालित होगी। ठीक यही व्यवस्था स्नातक कक्षाओं के लिए लागू रहेगी। सभी पी जी विभागों को पूर्व से ऑनलाइन मोड में क्लास संचालित करने के लिए मोबाइल स्टैंड त्रिपाद उपलब्ध कराए गए है, उनका समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। सभी विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर कक्षाओं के वॉट्सएप्प ग्रुप तैयार करके ऑनलाइन मोड के लिए गूगल मीट/माइक्रोसॉफ्ट टीम/गूगल क्लास जैसे प्लेटफॉर्म की लिंक को शेयर करेगें। स्नातक स्तर पर सेक्शन बार छात्र संख्या अधिक होने के कारण टेलीग्राम ग्रुप तैयार किये गए है जिन्हें वेबसाइट पर सेक्शन लिस्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है। अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी हेल्प हुई हो, और आपको लगता है कि इस जानकारी को आपके साथ पढ़ने वाले दोस्तों को भी पता होना चाहिए, तो अपने दोस्तों को फेसबुक व्हाट्सएप और ईमेल पर Share करें और प्रशांत घुवारा ऑनलाइन हेल्प के बारे में बताएं।

Post a Comment

0 Comments