Header Ads Widget

Letest Update

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थियों की समस्याओं का होगा तत्काल निराकरण बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में छात्र हित मेरे लिए सर्वोपरि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत छात्र सहायता केंद्र का शुभारंभ करवाया

विद्यार्थियों की समस्याओं का होगा तत्काल निराकरण
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में छात्र हित मेरे लिए सर्वोपरि है*- *कुलपति डा. थापक*

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर ,कुलपति प्रो टी आर थापक की छात्र सर्वोपरि की भावना को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत छात्र सहायता केंद्र का शुभारंभ करवाया । कुलसचिव डॉक्टर जे पी मिश्रा ने बताया की कुलपति जी की मंशा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में दो समितियों का गठन किया गया है।पहली समिति छात्र सहायता समिति का गठन हुआ ,जिसमें छः शिक्षकों को दायित्व दिया गया है जो भिन्न भिन्न समय पर छात्रों की सहायता के लिए छात्र सहायता केंद्र पर मौजूद रहेंगे। इस समिति में डॉ योगेश चतुर्वेदी , डॉ दुर्गावती सिंह प्रो हिमांशु अग्रवाल, प्रो मौली थामस श्री अनिल सिंह श्री संतोष प्रजापति को सम्मिलित किया गया है । 
               दूसरी समिति विश्वविद्यालय की छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गठित की गई है। इस समिति में चार प्राध्यापिकाओं को शामिल किया गया है, जिनमें डा ममता बाजपेई,डा अर्चना चौहान,डा पुष्पा दुबे एवं डा अमिता अरजरिया शामिल की गई हैं। समवीलियन के उपरांत विश्वविद्यालय में शामिल हुए छात्रों में इन सुविधाओं को लेकर एक हर्ष का माहौल है ,त्वरित रूप से सारी सुविधाओं की व्यवस्था होना उनके लिए एक सौगात से कम नहीं है। इस साल विश्वविद्यालय में यूजी एवं पीजी क्लास में प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या वर्तमान में छः हज़ार के ऊपर हो गयी है परंतु छात्रों में अभी भी प्रवेश लेने की होड़ मची है।

Post a Comment

0 Comments