यह समस्त जानकारी जनसंपर्क छतरपुर फेसबुक पेज के ऑफिशियल पेज से ली गई है।
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर (म.प्र.) Sep 13, 2021
(म.प्र. राज्य विश्वविद्यालय)
फोन 07682-244442
9425474691
ई-mchhatrasaluniversity@gmail.com
डॉ. जे. पी. मिश्र कुलसचिव
प्रेस विज्ञप्ति
छतरपुर मध्यप्रदेश शासन मंत्रिमण्डल ने शासकीय महाराजा स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय छतरपुर का समस्त संसाधनों सहित महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में संविलियन करने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नए द्वार खोले हैं। ज्ञात हो कि सन् 1865 में छतरपुर दीवान श्री तांतिया साहब गोरे द्वारा उर्दू मदरसा की स्थापना छतरपुर में की गई थी जिसका उद्घाटन कर्नल टॉमसन द्वारा किया गया था, बाद यह मदरसा 1881 ई० में ए.बी.एम स्कूल में परिवर्तित हुआ और सन् 1884 ई० तत्कालीन राजमाता ने इसे हाईस्कूल में परिवर्तित कराया जो 1886 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध हुआ।
सन् 1935 ई० मे राजमाता ने इसे महाराजा इंटरमीडियेट कॉलेज में परिवर्तित किया। इसे सन् 1949 ई० में स्नातक महाविद्यालय में परिवर्तित कर आगरा विश्वविद्यालय में संबद्ध किया गया। 1957 ई० में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में स्थापित हुआ। जो महाविद्यालय आज महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में परिवर्तित हो गया है।
अब इसमें कुलपति प्रो. टी. आर. थापक के निर्देशन इस संविलियन से विश्वविद्यालय में इसी से एम0एस-सी० कम्प्यूटर साइंस, एम0एस-सी० माइक्रोबायलोजी, एम0ए0 चित्रकला, एम0ए0 संगीत की कक्षाएँ प्रारंभ हो जाएंगी तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत रोजगार परक यू०जी० व पी०जी० डिप्लोमा इन माइनिंग माईस, पी०जी० डिप्लोमा इन टूरिज्म, यू0जीस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग, बू0जी0 डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग, यू०जी० डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स, यू०जी० डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्टस् यू०जी० डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिकेशन स्किल, सर्टिफिकेट कोर्स इन डेस्कटॉप पब्लिसिंग, एम0एस0 ऑफिस सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोशॉप, सर्टिफिकेट कोर्स इन नेटवर्किंग सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूटर एडेड डिजाइन एंड ड्राइंग सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स प्रारंभ होंगे। कृषि संकाय प्रारंभ करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ अगले सत्र में मेडीकल कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज, डिग्री इन नर्सिंग, पर्यटन संस्थान, बी.पी.एड. तथा बी.लिब. प्रारंभ किया जाएगा।
कुलसचिव डॉ. जे. पी. मिश्र ने बताया कि अब यू.जी.सी. व रुमा से विश्वविद्यालय विकास के लिए अनुदान मिल सकेगा जिससे विश्वविद्यालय की भूमि पर भवन निर्माण के साथ नए-नए विभाग खोले जाएंगे। अवरुद्ध शोध गतिविधियों को दिशा मिलेगी तथा क्षेत्रीय आवश्यकता को दृष्टिगत रखकर कई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत युवाओं को संस्कारित किया जाएगा।
कुलसचिव 13/09/2021
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।