स्नेहा तिवारी द्वितीय व प्रथम सिंह रहे तृतीय
टॉप टेन की 7 सीटों पर छात्राओं का कब्जा
----------------------------------------
छतरपुर।स्वशासी महाराज कॉलेज,छतरपुर के स्वशासी प्रकोष्ठ द्वारा घोषित रिजल्ट के अनुसार बी.काम.प्रथम वर्ष की मेधावी छात्रा कु. जसिका शर्मा ने सर्वाधिक 83.50 प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारते हुए प्रथम स्थान का परचम फहराया है। कु. स्नेहा तिवारी ने 82.25 प्रतिशत अंकों से गौरवशाली दूसरा और प्रथम सिंह ने 82 प्रतिशत अंक पाकर टॉपटेन की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर खास मुकाम पाया है। गौरतलब है कि टॉपटेन की दस में से 7 सीटों पर छात्राओं ने अपना कब्जा जमा कर अपनी शानदार प्रस्तुति का लोहा मनवाया है। बी.कॉम.प्रथम वर्ष की टॉप टेन मेरिट में स्वर्णिम स्थान प्राप्त कर सभी मेधावी विद्यार्थियों ने अपना,परिवार,नगर और कॉलेज का मान सम्मान बढ़ाया है।
वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ. सुमति प्रकाश जैन के मुताबिक रूपाली राजा बुंदेला ने 81 प्रतिशत अंक पाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।इसी प्रकार प्रांजल अग्रवाल ने 80.5 प्रतिशत अंकों से पांचवां स्थान प्राप्त किया। अमित पाठक ने 79.77 प्रतिशत अंक पाकर छठवें स्थान पर कब्जा जमाया है। कु. सायमा खान 79.5 प्रतिशत अंकों से सातवें स्थान पर रहीं । अयान खान एवम कु.सोयलपुरी गोस्वामी ने एक समान 79 प्रतिशतअंकों से आठवाँ स्थान प्राप्त किया है। हर्षित तिवारी तथा कु. मानसी त्रिवेदी ने एक समान 78.75 प्रतिशत अंकों से नवमां स्थान पाया है। कु. सोना 78.50 प्रतिशत अंकों से दसवां स्थान पाने में कामयाब रहीं हैं। कक्षा के अन्य छात्र - छात्राओं ने भी अपनी कक्षा में उच्च अंक पाए हैं।
अपनी इस गौरवपूर्ण सफलता का श्रेय विद्यार्थियों ने वाणिज्य विभाग में होने वाली नियमित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पढ़ाई एवं व्याख्यानों से मिले कुशल मार्गदर्शन, विविध परीक्षाओं तथा सार्थक कॅरियर काउंसलिंग को दिया है। वाणिज्य के सभी मेधावी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा.एल. एल. कोरी, परीक्षा नियंत्रक डा. आर. के. पांडे,विभागाध्यक्ष डा.डी.पी. शुक्ला, प्राध्यापकगण डॉ प्रभा अग्रवाल, डा.बी.के.अग्रवाल,डा. ओ.पी. अरजरिया,डा. सुमति प्रकाश जैन, डॉ. एम.एस. यादव एवं डॉ. अशोक निगम ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।