*21 सितंबर तक होंगे पंजीयन एवं भर सकेंगे विकल्प*
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर में कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी के मार्गदर्शन तथा सक्रिय प्रयासों से एक और नई सौगात मिली है। विश्वविद्यालय को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से स्नातक स्तरीय बीए एलएलबी (बीए एल एल बी) पाठ्यक्रम शुरू करने स्वीकृति हासिल हुई है। यह कोर्स इसी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रारंभ हो रहा है।
मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन के अनुसार बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु 21 सितंबर 25 तक छात्र अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं विकल्प भर सकते हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विश्वविद्यालय को कुल 120 सीटों की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें दो सेक्शन रहेंगे और प्रत्येक सेक्शन में 60-60 छात्र छात्राएं होंगे। इससे क्षेत्र के विधि शिक्षा पाने के इच्छुक युवाओं को अत्याधुनिक विधिक अध्ययन की सुविधा विश्वविद्यालय परिसर में ही प्राप्त हो सकेगी।
कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति और वर्तमान कानूनी परिवेश के अनुरूप बी ए,एलएलबी कोर्स विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु नए अवसर प्रदान करेगा। आपने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण विधिक शिक्षा देकर उन्हें समाज एवं न्यायपालिका के लिए सक्षम बनाना है।
गौरया स्थित नवीन धसान परिसर में विधि के लिए कक्ष, पुस्तकालय तथा मूट कोर्ट की स्थापना की गई है। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ.ओ.पी.अरजरिया ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी और उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रयास में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति का एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।