Header Ads Widget

Letest Update

6/recent/ticker-posts

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटीमें शोध प्रवेश परीक्षा सम्पन्न चाक चौबंद इंतजामों के बीच 943 आवेदकों ने दी परीक्षा*

*महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटीमें शोध प्रवेश परीक्षा सम्पन्न*

*चाक चौबंद इंतजामों के बीच 943 आवेदकों ने दी परीक्षा*
छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में आज 8 मई 22 को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक पूर्व घोषित समय सारिणी के अनुसार ओ एम आर सीट के माध्यम से शोध प्रवेश परीक्षा का आयोजन कुलपति प्रो. टी. आर. थापक एवं कुलसचिव डा जेपी मिश्रा के निर्देशन में सफलतापूर्वक किया गया। इस परीक्षा में उन्नीस विषयों में कुल 1143 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 943 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय के छब्बीस कक्षों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। विभिन्न राज्यों से परीक्षार्थी सुबह 7 बजे से ही विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होने लगे थे।प्राध्यापकों द्वारा सघन जांच के पश्चात ही विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गयी।
      मीडिया प्रभारी डा एस पी जैन के मुताबिक शोध हेतु पहली और बड़ी प्रवेश परीक्षा होने के बावजूद परीक्षा के सफल और पारदर्शी संचालन हेतु विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हर संभव उपाए किए थे।परीक्षा प्रभारी डा आर के पांडे ,सहायक प्रभारी डा बीपी सिंह गौर, डा एच सी नायक डा पी के खरे एवं डा आर पी अहिरवाल ने टीम के साथ अपना काम बखूबी किया। विभागाध्यक्ष डा डीपी शुक्ला व डा जे एस परिहार वाणिज्य परिसर तथा डा जे पी शाक्य तथा डा एच एन खरे मुख्य परिसर में अपनी टीम के साथ अनुशासन बनाने में सक्रिय नजर आए।परीक्षा नियंत्रक डा पी के पटेरिया,अकादमिक प्रभारी डा बी एस परमार, सहायक कुलसचिव श्री हर्षित ताम्रकार सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य अधिकारी परीक्षा व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए थे।परीक्षा के निर्विघ्न तथा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कुलपति डा टी आर थापक ने व्यवस्थाओं से जुड़े सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूरी भूरी सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments