बी ए के 300 छात्रों की हुई करियर काउंसलिंग
छतरपुर। "उच्च शिक्षा जीवन में स्वर्णिम अवसर प्रदान करती है। शिक्षा से ही भविष्य के द्वार खुलते हैं। उच्च शिक्षा विद्यार्थियों के आगामी जीवन की दिशा तय करती है।विद्यार्थी अपने जीवन का सर्वोत्तम लक्ष्य अध्ययन करते हुए प्राप्त करें।"उक्त उदगार महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलसचिवडॉ जे पी मिश्रा ने न्यू बॉटनी हॉल में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा आयोजित कॅरियर काउंसेलिंग में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर जे पी शाक्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबन एवम स्वरोजगार के लिये प्रेरित करती है।
विद्यार्थियों को सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।अपने बनाये हुए लक्ष्य पर स्थिर रहें और मनोबल बनाये रखे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे लोग और अच्छे अवसर कम ही मिलते हैं।विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना आपका सौभाग्य है। आपके अभिभावकों ने आपको सुनहरा अवसर दिया है उनकी आशाओं पर आप खरे उतरे । डॉ शाक्य ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना की विस्तृत जानकारी दी। एन सी सी अधिकारी श्री बी डी नामदेव ने एन सी सी के लाभों की विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ जे पी शाक्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए माननीय कुलसचिव डॉ जे पी मिश्रा एवम श्री बी डी नामदेव के प्रति कॅरियर काउंसेलिंग के लिए आभार व्यक्त किया। कॅरियर काउंसेलिंग में बी ए प्रथम वर्ष के लगभग 300 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।