Header Ads Widget

मिंटो हॉल, भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का 30वां स्थापना दिवस समारोह ,जानिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उच्च शिक्षा पर क्या क्या घोषणाएं की जानिए इस खबर में

उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का दायरा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। सभी जिलों में सर्वसाधन सम्पन्न अग्रणी महाविद्यालय और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक महाविद्यालय स्थापित किए जाएँगे।
उन्होंने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा की पहुँच को डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने राजा भोज की स्मृतियों का उल्लेख करते हुए विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित स्मारिका 'भोज दर्पण 2021' का विमोचन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मुकुल कानेटकर भी मौजूद थे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर भोज मुक्त विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि #NEP को जमीनी हकीकत बनाने में दूरवर्ती शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। विश्वविद्यालय सुदूर अंचल और वंचित वर्गों तक शिक्षा के विस्तार के द्वारा नवीनतम ज्ञान, विज्ञान और नवाचारों को पहुँचायें।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज मिंटो हॉल में भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments