बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर । कुलपति प्रो. टी. आर. थापक ने आज 3 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के समस्त विभागों, प्रकोष्ठों और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया।
कुलपति प्रो. थापक ने सर्वप्रथम केन्द्रीय कार्यालय का निरिक्षण करते हुए वहां के प्रभारी बशीर खान से समस्त जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए | स्वशासी प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ सी एल प्रजापति ने प्रकोष्ठ के सम्बन्ध में अवगत कराया ।कुलपति जी ने प्रकोष्ठ की सारी योजनाओं को सुनते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
वनस्पति विभाग द्वारा प्रांगण में निर्मित उद्यान और तिलक हाल का भी कुलपति जी ने अवलोकन किया |इसी क्रम में कुलपति जी ने रसायन अध्ययनशाला का निरीक्षण किया | अध्ययनशाला के प्रमुख डॉ जे एस परिहार ने कुलपति जी से समस्त प्राध्यापकों का परिचय कराया | कुलपति महोदय ने कहा कि ये मेरा भी विषय है , मैं यहां आकर बच्चो को पढ़ाऊंगा |
कुलपति डा थापक ने प्राणिशास्त्र अध्ययनशाला प्रमुख डॉ एच एन खरे से उनके विभाग से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की एवं प्राणी शास्त्र की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया |
पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय प्रभारी श्री अनिल सिरोठिया ने बताया कि यहाँ पर एक लाख नौ हजार पुस्तके हैं । कुलपति जी ने पुस्तको के निर्गत करने की व्यवस्था और अध्ययन कक्ष का निरीक्षण किया | उन्होंने पुस्तकालय के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर और उसके अपग्रेडेशन के निर्देश दिए |
कला संकाय का निरीक्षण करते हुए कुलपति डा थापक सर्वप्रथम दर्शन शास्त्र अध्ययनशाला में गए जहाँ विभाग प्रमुख डॉ जे पी शाक्य द्वारा उनका स्वागत हुआ | हिंदी और संस्कृत विभाग का अवलोकन कुलपति महोदय ने किया जहां संस्कृत विभाग प्रमुख डॉ शीला नायक से विभाग की समृद्धशाली परम्परा की चर्चा हुई |।
जियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ पी के जैन ने कुलपति जी को विभाग का परिचय देते हुए माइनिंग संबंधी पाठ्यक्रम की चर्चा की | राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ अर्चना शर्मा ने कुलपति जी का स्वागत करते हुए अपने विभाग के प्राध्यापकों से उनका से परिचय करवाया|
समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ ममता बाजपेयी द्वारा कुलपति का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया | कुलपति जी ने इतिहास विभाग में डॉ मुक्ता मिश्र से विभाग की जानकारी ली और वहां मौजूद प्राध्यापकों से अध्ययन अध्य्यापन संबधी गतिविधियों की चर्चा की |
अर्थशास्त्र विभाग में पहुँच कर कुलपति महोदय ने कहा कि ये कुलसचिव सर का विभाग है ।वहां कुलसचिव महोदय डॉ जे पी मिश्र और प्राध्यापक सी एल प्रजापति से विभागीय जानकारी प्राप्त की |
उर्दू विभाग में डॉ सादिक के साथ कुलपति जी ने विभाग का निरीक्षण किया और पठन-पाठन सम्बन्धी निर्देश दिए | उन्होंने प्रांगण के वाशरूम का भी निरीक्षण किया एवं उसमें पानी सम्बन्धित दिक्कतों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया | छात्राओं के लिए वाशरूम को बेहतर बनाए जाने सम्बन्धी आदेश भी दिया |
कुलपति महोदय ने आइ क्यू ए सी सेल को और सक्रिय तरीक़े से काम करने का निर्देश दिया जिससे नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ ग्रेडिंग मिल सके। विवेकानंद केंद्र के निरीक्षण के दौरान कुलपति ने केंद्र के अधिकारियों से बच्चो के व्यक्तित्व के विकास पर संबधी आवश्यक कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया |
भूगोल विभाग के निरीक्षण के दौरान विभाग प्रमुख डॉ कृष्णा शुक्ला ने विभाग के अध्यापको का परिचय देते हुए विभागीय गतिविधियों की जानकारी कुलपति महोदय को दी | संगीत विभाग के अवलोकन के दौरान कुलपति महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए की विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में संगीत की प्रस्तुति आवश्यक है | कुलगान और राष्ट्रगान की मुकम्मल तैयारी की जाए |
चित्र कला विभाग के भवन निर्माण सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्होंने विभाग प्रमुख को प्रो सुधीर कुमार छारी को जल्द ही विभाग को दूसरे भवन में शिफ्ट करने सम्बन्धी आश्वासन दिया
वाणिज्य अध्ययनशाला के निरीक्षण के दौरान कुलपति जी ने विभागाध्यक्ष डा डीपी शुक्ला सहित समस्त प्राध्यापको से मुलाक़ात की एवं उनके इस वर्ष के अकादमिक कार्यरूप की जानकारी प्राप्त की |
कुलपति प्रो थापक ने कुलसचिव प्रो जे पी मिश्र को निर्देश दिए कि जितने संसाधन हमारे पास है उनका सर्वोत्तम उपयोग किया जाए और जो भी समस्याएँ प्राध्यापकों से सम्बंधित है उनका तत्काल निराकरण किया जाए |निरीक्षण के दौरान, कुलपति जी के साथ कुलसचिव डॉक्टर जे.पी.मिश्र. अकादमिक शाखा के प्रभारी प्रो. बहादुर सिंह परमार, विश्वविद्यालय के अधिकारी गण मौजूद रहे ।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।