तो चलिए शुरू करते हैं, अब आप ias psc की तैयारी करने वाले होनहार छात्र छतरपुर में कर सकेंगे तैयारी बिलकुल निशुल्क।
पढ़िए इस खबर को
कलेक्टर एवं विजन_आईएएस की पहल के प्रयास शुरू
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 से 25 अगस्त तक
29 अगस्त को होगी लिखित परीक्षा
------
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं विजन आईएएस की पहल के सार्थक प्रयास के चलते छतरपुर जिले के होनहार एवं मैधावी छात्र को आईएएस और पीएससी परीक्षा की जिले में ही निःशुल्क कोचिंग सुविधा दिलाने के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त शुरू होगा। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन छतरपुर स्थित प्रयत्न कार्यालय मकान 59 रेडियो कालोनी पुराना पन्ना नाका के कार्यालय के पते पर की जा सकेगी। इस प्रयास के माध्यम से जिले प्रतिभाशाली छात्रों की खोज की जाएगी। जो मैधावी छात्र आर्थिक बाधाओं के चलते बड़े शहरों की संस्थानों में पहुंचने में सक्षम नहीं है। उन्हें अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेवसाइट http://www.visionias.in/prayatna पर 9 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेंगी। 29 अगस्त रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल क्रमांक 9425144629 तथा प्रयत्न की मेल आईडी पर जिज्ञासा से जुड़े प्रश्नों को मेल कर सकते है।
योग्यता एवं सिलेबस
योग्यता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के पहले चरण में सामान्य ज्ञान पर आधारित वस्तुनिष्ठ 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं जागरूकता से जुड़े होगे।
जो एनसीईआरटी कक्षा 6 से 10 और वैसिक सामान्य ज्ञान स्तर के होगे। 50 प्रश्न तर्क क्षमता पढ़ना, समझना और गणित पर आधारित होगे।
परीक्षा_केन्द्र
परीक्षा केन्द्र महाराजा कॉलेज पन्ना रोड छतरपुर, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, राजनगर, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल जेल के पास लवकुशनगर, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल नौगांव बिलहरी रोड, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल मंशापूर्ण बिजावर पर 29 अगस्त को सम्पन्न होगी।
साक्षात्कार
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में साक्षात्कार देना होगा। जो यूपीएससी द्वारा निर्धारित मापदण्ड के होंगे। सफल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जिन्हें निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी, और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए मार्ग दर्शन दिया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगी। छात्रों को विजन आईएएस टीम के मार्ग दर्शन में टेस्ट सीरीज और मेंटरसीट प्रदान की जाएंगी।
Prashant Ghuwara Online
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।