Header Ads Widget

महाराजा कॉलेज परिवार ने आयोजित किया 'एक शाम,राष्ट्र के नाम' का काव्यमयी आयोजन

*महाराजा कॉलेज परिवार ने आयोजित किया 'एक शाम,राष्ट्र के नाम' का काव्यमयी आयोजन*
 
*छात्रों ने सुनाई राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत सरस कविताएं*
छतरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव एवं 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय महाराजा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में "एक शाम राष्ट्र के नाम" काव्य पाठ का सरस आयोजन प्राचार्य डा एल एल कोरी की अध्यक्षता में किया गया। इस ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया।देश भक्ति और राष्ट्रप्रेम को समर्पित काव्य पाठ आयोजन में राष्ट्रीय कवियत्री कु नम्रता जैन द्वारा सुनाई गई "आदि काल से राष्ट्रीय एकता हम सबका हथियार रही", सभी को बहुत पसंद आई।छात्र सूरज कुमार पंडित ने अपनी वीर रस की कविता सुनाकर सभी को देशभक्ति और उल्लास से भर दिया ।अभिषेक रावत ने अपनी स्वरचित कविता "देश करता नमन अपना" को प्रस्तुत की।साथ ही साथ कु अस्मिता चौरसिया , कु दीपिका मिश्रा , कु दीपाली तिवारी और अतुल उपाध्याय ने अपनी कविताओं से सभी को मोहित कर दिया। 
               कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ जेपी शाक्य उपस्थित रहे दूसरे वक्ता के रूप में डॉ. एस .के. छारी तथा अन्य वक्ताओं के रूप में डॉ. सुमति प्रकाश जैन और डॉ. योगेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। डॉ जे.पी. शाक्य जी ने अपनी स्वरचित कविता छात्रों को "ऐसा कर दो गांव रे "कविता सुनाई, जिसमें गांव को विकसित बनाने की बात कही गई । डॉ.एस .के. छारी द्वारा स्वयं की स्वरचित कविता "मैं रंगों से खेलता हूं "सुनाई ,जो कला और साहित्य की अद्भुत संगम थी । डॉ सुमति प्रकाश जैन ने देश के वीर सपूतों के लिखे ओजस्वी शेरों को सुनाते हुए आजादी के पर्व पर प्रकाश डाला। डा योगेश चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्रों को देशभक्ति के सही मायने समझाए।कार्यक्रम के अध्यक्ष डा एल एल कोरी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के सुंदर और मौलिक काव्यपाठ की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का उपयुक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं अंत में सभी का आभार ज्ञापन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा नंदकिशोर पटेल ने किया।

Post a Comment

0 Comments