नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं,
1. ई- प्रवेश क्या है।
2. ई-प्रवेश से क्या क्या होता है।
3.कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है।
4.एडमिशन के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
5.दस्तावेजों में क्या क्या सुधार होना जरूरी है।
6.एडमिशन के लिए क्या क्या सावधानी रखना चाहिए ताकि एडमिशन में कोई प्राब्लम न आए।
7.ऑनलाइन एडमिशन पंजीयन की प्रक्रिया कैसे होती है।
8.एडमिशन के लिए पंजीयन कहां करना होता है।
9.क्या पंजीयन के बाद सत्यापन कराना जरूरी होता है?
10.पंजीयन के बाद सत्यापन कहां और कैसे होता है?
11.पाठ्यक्रम का चुनाव करना जरूरी होता है?
12.पंजीयन में कुछ गलत भर गया है,तो क्या इस त्रुटि को सुधारा जा सकता है?
13.क्या 10+2 (12th) सप्लीमेंट्री वाले छात्र छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते है,क्या उन्हे भी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है?
14.चॉइस फिलिंग क्या है,चॉइस फिलिंग के बाद कोई त्रुटि है तो क्या इस सुधारा का सकता है,और कैसे और कहां से सुधरेगा?
15.पंजीयन का भुगतान करते समय पेमेंट failure हो गया तो क्या करना होगा?
16. आईडी एवं पासवर्ड को कैसे सुरक्षित रखें?
17.रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर गुम हो जाने के बाद आईडी एवं पासवर्ड को कैसे प्राप्त करें?
18.सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) क्या होता है?
इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां पर मिलेंगे।
ई- प्रवेश क्या है- ई प्रवेश अर्थात कॉलेज में एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया होती है जिसमे सब कुछ ऑनलाइन होता है जो कि ई प्रवेश डॉट एमपी ऑनलाइन डॉट आईएनसी डॉट इन
https://epravesh.mponline.gov.in/portal/index.aspx के माध्यम से होता है,जिसे आप किसी भी mponline पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं,और अगर आप इसके बारे में पहले से जानते हैं तो आप खुद भी अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर से कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस बारे में कुछ नही जानते हैं तो किसी भी mponline पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराए ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया में आपको सबसे पहले कक्षा दसवीं की मार्कशीट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है), आय, जाति (अगर हो तो), निवास, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, सिग्नेचर, पंजीयन होने के बाद पंजीयन नंबर (आईडी), पासवर्ड, आपको इन सब को आवश्यकता होगी।
दस्तावेजों में क्या क्या सुधार होना जरूरी है। आपकी सभी दस्तावेजों में कक्षा दसवीं के अनुसार हर जगह पर आपका एक जैसा नाम होना अनिवार्य है जैसे 10वीं की मार्कशीट में 12वीं की मार्कशीट में आधार कार्ड में आय जाति निवास समग्र आईडी आदि में एक जैसा नाम होना चाहिए ताकि सत्यापन में कोई प्रॉब्लम ना आए।
ऑनलाइन एडमिशन पंजीयन की प्रक्रिया कैसे होती है। https://epravesh.mponline.gov.in/portal/index.aspx सबसे पहले आपको इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होता जिसमे ऊपर दिए गए दस्तावेजों के आधार पर आपका फॉर्म या रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
जैसे ही आप लिंक पर जाएंगे तो आपके लिए कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहां पर पंजीकरण गतिविधियां लिखा हुआ है वहां पर आपको पंजीयन का ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करने के बाद आपके लिए पूरा फॉर्म खुलेगा जहां पर आप ऊपर दिए गए दस्तावेजों के अनुसार अपनी जानकारी भरकर फॉर्म को भर सकते हैं सबमिट कर सकते हैं पेमेंट कर सकते हैं वह प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
क्या पंजीयन के बाद सत्यापन कराना जरूरी होता है? जैसे ही आप प्रिंट आउट निकलवा देते हैं तो उसका आपके लिए सत्यापन कराना अनिवार्य होता है सत्यापन कराने के लिए आपको आपने फोन में जो भी डॉक्यूमेंट के आधार पर जानकारी भरी है वह सब लगाना होता है जैसे आधार कार्ड आय जाति निवास समग्र आईडी फोटो सिग्नेचर (सभी पेजों पर) करना होता है इसके बाद आपको सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट अपने पास के किसी भी सरकारी कॉलेज में ले जाना होता है जहां पर आपके दस्तावेजों का सत्यापन कॉलेज में रह रही कमेटी के माध्यम से सत्यापन होता है एवं वहां से आपको सत्यापन की रसीद मिलती है जिसे आप अपने पास सुरक्षित रखें।
पाठ्यक्रम का चुनाव करना जरूरी होता है? पंजीयन करते समय आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें की आप को क्या करना है जैसे बीए बीएससी बीकॉम एमए एमएससी एमकॉम बीएचएससी बीजेएमसी इस तरह से आप अपने किसी भी पाठ्यक्रम को चुनाव कर सकते हैं और अपने सब्जेक्ट के अनुसार पंजीयन करा सकते हैं
पंजीयन में कुछ गलत भर गया है,तो क्या इस त्रुटि को सुधारा जा सकता है? पंजीयन करते समय अगर आपके फार्म में किसी प्रकार की गड़बड़ी या किसी भी प्रकार की छुट्टी हो गई है तो आप इसको अपने पास के किसी भी कॉलेज में सत्यापन के पहले एवं सत्यापन के बाद कॉलेज में जाकर वहां पर एक आवेदन देंगे या अपना प्रिंटआउट बताएंगे और वहां पर आप बताएंगे कि आपको रजिस्ट्रेशन करते समय इस प्रकार की त्रुटि हो गई हैं तब वहां से आपके रजिस्ट्रेशन को अनलॉक किया जाएगा और फिर आप अपने फॉर्म या पंजीयन में किसी भी प्रकार का सुधार कर सकते हैं।
क्या 10+2 (12th) सप्लीमेंट्री वाले छात्र छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते है,क्या उन्हे भी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है? अगर किसी कारणवश आपकी कक्षा 12वीं में सप्लीमेंट्री आ जाती है तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे लास्ट में सीएलसी अर्थात कॉलेज लेवल काउंसलिंग में आपका नाम आ सकता है जब सभी विद्यार्थियों के एडमिशन हो चुके होंगे इसके बाद जब कोई सीट खाली होगी तो उसकी जगह पर आपको ले लिया जाएगा लेकिन उस टाइम तक यदि आपका रिजल्ट आ जाता है तो ही आपको प्रवेश दिया जाएगा अन्यथा प्रवेश अस्थाई रहेगा और आपका नाम आ सकता है यदि उस समय तक सप्लीमेंट्री का रिजल्ट आ जाता है तो लेकिन इस बात को ना की वजह से लगभग सभी विद्यार्थी का पास होना वाले हैं अर्थात टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि आपकी कोविड-19 सप्लीमेंट्री आएगी इसलिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पंजीयन का भुगतान करते समय पेमेंट failure हो गया तो क्या करना होगा? अगर पंजीयन का भुगतान करते समय आपका पेमेंट फेल हो गया है तो आपको परेशानी देने की जरूरत नहीं है आप वहीं पर ई प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पेड अनपेड रिसिप्ट पर जाएंगे तो वहां से आप पेमेंट कर पाएंगे।
आईडी एवं पासवर्ड को कैसे सुरक्षित रखें? जिस किसी एमपी ऑनलाइन पर आओ अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो आपको वहां से आप का रजिस्ट्रेशन नंबर जो की आईडी कहलाता है एवं पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप ई प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और अपनी जानकारी दो ट्रेस कर सकते हैं एवं हर प्रकार की जानकारी आप देख सकते हैं एवं हायर एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से क्या-क्या लेटेस्ट अपडेट हो रही है वह सब देख सकते हैं।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर गुम हो जाने के बाद आईडी एवं पासवर्ड को कैसे प्राप्त करें? अगर आपका मोबाइल नंबर कहीं पर गुम हो गया है तो आप अपना आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त करेंगे अगर आप का आईडी पासवर्ड है तो आप के पास प्रिंट आउट तो होगा ही जिसे ले जाकर आपको अपने पास के किसी भी महाविद्यालय में बताना है कि आपका मोबाइल नंबर गुम हो चुका है जिस वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहां से आपके उस पंजीयन को अनलॉक कर दिया जाएगा और फिर आपस में किसी भी एमपी ऑनलाइन वाले के पास जाकर करेक्शन करा सकते हैं एवं नया मोबाइल नंबर जुड़ सकते हैं।
सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) क्या होता है? सीएलसी अर्थात कॉलेज लेवल काउंसलिंग यह वह समय होता है जब आपको सभी चरणों में एडमिशन हो चुके होते हैं लेकिन आपका एडमिशन नहीं होता है तो आपके लिए जब कॉलेज में कोई सीट खाली रहती है तो उस जगह पर आपका आपकी परसेंटेज के बीच पर एडमिशन दया जाता है।
इसके अलावा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो यूज़फुल लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों तक इस जानकारी को जरूर पहुंचाने और जो भी स्टूडेंट कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं कौन हैं इस जानकारी को जरूर पहुंचाएं ताकि वह सभी इस जानकारी से अवगत हो सकें इसके अलावा आप हमसे अन्य जगह पर भी जुड़ सकते हैं आप हमसे संपर्क कर सकते हैं किसी भी प्रकार की जानकारी पूछ सकते हैं एवं किसी भी प्रकार की इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारा व्हाट्सएप नंबर 96305 46735 पर कॉल या एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज कर सकती हूं जिस पर हम आपको तुरंत जानकारी प्रदान कर देते हैं।
अभी आप हमसे अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी जुड़ सकते हैं हमारी सभी लिंक्स यह रही।
स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए यूट्यूब चैनल
टेलीग्राम ग्रुप https://t.me/joinchat/HDoJuZGYyGMCWxVv
फेसबुक ग्रुप https://www.facebook.com/groups/prashantghuwara/
फेसबुक पेज https://www.facebook.com/prashantghuwarapage
व्हाटसएप ग्रुप 6
अन्य जानकारी के लिए Robot Chat पर अपना नाम बताएं और Question करें
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।