Header Ads Widget

What Is SIS Registration For Students

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एसआईएस जिसका पूरा नाम स्टूडेंट इनफॉरमेशन सिस्टम है जोकि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले समस्त छात्रों के लिए अनिवार्य होता है लेकिन कोरोनावायरस के चलते अभी तक सभी यूनिवर्सिटी मैं यह केवल फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ही अनिवार्य है तो अब हम आपको इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं 1.रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है 
2.रजिस्ट्रेशन के बाद क्या फायदे होंगे 
3.रजिस्ट्रेशन के लिए किस-किस जानकारी की आवश्यकता होगी 
4.कौन-कौन सी जानकारी हमें फिल  करनी पड़ेगी 
5.हिंट आंसर क्या होता है 
6.फॉर्म भरते समय पासवर्ड कैसे बनाएं फॉर्म भरते समय कौन-कौन सी सावधानी बरतें 
7. कितना रुपए चार्ज लगता है
8. क्या हम अपने मोबाइल से या लैपटॉप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
9. क्या हम एमसीबीयू की साइट पर अपना sis लॉग इन कर सकते हैं
इस तरह की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं तो पढ़िए पूरी जानकारी सबसे पहले आपको आप जिस किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं चाहे आप मध्य प्रदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं जैसे मान लो महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मैं पढ़ रहे हैं और आप फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं तो आप अपना एसआईएस रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या किसी भी एमपी ऑनलाइन पर जाकर करा सकते हैं जिसका शुल्क ₹20 चार्ज होता है तो अब हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं चलिए शुरू करते हैं प्रशांत घुवारा ऑनलाइन हेल्प
1,2. एसआईएस रजिस्ट्रेशन से आपको अपने अकाउंट या अपनी प्रोफाइल की सारी जानकारी एक ही जगह पर मिलती रहती है कॉलेज या यूनिवर्सिटी की जो भी लेटेस्ट अपडेट या जानकारी होती है वह आपको अपने डैशबोर्ड में मिलती रहती है एवं यहां पर आप अपना रिजल्ट टाइम टेबल नामांकन नंबर रोल नंबर फोटो सिग्नेचर तथा आपने कब कब से आप इस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लिया या प्रवेश लिया यह सब जानकारी आपको यहां पर डैशबोर्ड में दिखाई देती रहती है या मिल जाती है ।
3. तो अगर आप एमसीबीयू यूनिवर्सिटी या महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी या फिर इस से रिलेटेड किसी भी कॉलेज के स्टूडेंट हैं तो आपके लिए एसआईएस रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी और इसे का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट एमसीबीयू डॉट एमपी ऑनलाइन पर जाना होगा जहां पर आपको नीचे दिखाई दी गई फोटो के अनुसार एक फॉर्म खुलेगा जिस पर एसआईएस रजिस्ट्रेशन लिखा होगा आप वहां पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दी गई फोटो के जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा यहां पर आपको सबसे पहले नामांकन नंबर या इनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता होगी इसी के साथ साथ आपको डेट ऑफ बर्थ या जन्म तिथि डालनी पड़ेगी और कैप्चा कोड को भरना पड़ेगा जैसे ही आप कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आप को 
इसके नीचे दी गई फोटो जैसा कि आप नीचे दी गई फोटो में देख रहे हैं 

इस प्रकार का इंटरफ़ेस या आपका फोन खुल जाएगा जिसमें आपका एनरोलमेंट नंबर या नामांकन नंबर आपकी यूजर आईडी अर्थात उपयोगकर्ता आईडी होगी एवं आप यहां पर अपना पासवर्ड बना सकते हैं जो कि एक स्माल लेटर होना चाहिए एक एक नंबर होना चाहिए एवं एक कोई भी मिनिमम 8 अंक का या आठ करैक्टर का पासवर्ड होना चाहिए जिसमें आप अपनी ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर वही डालें जो बिल्कुल सही हो और जिसका आप इस्तेमाल करते हैं ताकि आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मिलने वाली हर लेटेस्ट जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से या मोबाइल नंबर के माध्यम से मिलती रहे इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा लेकिन इसके पहले भी आपको इसमें अपना जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं कॉलेज या यूटीडी का नाम भरना है जैसे आप महाराजा कॉलेज छतरपुर के स्टूडेंट हैं तो आप यहां पर जैसे ही कॉलेज है यूटीवी पर सिलेक्ट करेंगे आप अपनी महाजन कॉलेज छतरपुर सेलेक्ट करेंगे या फिर आप कोई भी कॉलेज जिसमें आप पढ़ रहे हैं जैसे ना गांव की कॉलेज पलेरा कॉलेज बड़ा मलहरा कॉलेज द्वारा कॉलेज टीकमगढ़ कॉलेज निवाड़ी कॉलेज दमोह कॉलेज सागर कॉलेज या फिर कोई भी कॉलेज जिसमें आप पढ़ रहे हो जो कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से रिलेटेड हो यहां पर आपको यह कॉलेज का नाम फिल करना है इसके बाद आपको कॉर्स का नाम सेलेक्ट करना है।
एवं इसके बाद आपको अपना नाम जोकि फोन में ऑटोमेटिक खुल जाएगा या फिर आपको भरना भी पड़ सकता है यदि ऑप्शन आता है तो लेकिन आपक
फोन ऑटोमेटिक ही खुला मिलेगा जिसमें आपका नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर पहले से ही रहेगा एवं फोटो इसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ नामांकन नंबर मोबाइल नंबर ब्लड ग्रुप हिंट आंसर भरना होगा।
5. अंतर क्या है इसके बारे में जान लीजिए एंड आंसर आपके लिए उस समय काम आता है जब आप अपना यूजरनेम या पासवर्ड भूल गए हो तब आप अपना पासवर्ड फॉरगेट करने के लिए जैसे ही फॉरगेट पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपसे एंड आंसर समझा जाता है आप हिना डांसर में कुछ भी लिख सकते हैं जैसे आपकी सिटी या आपके जिले का नाम या फिर आप किस जिले में पैदा हुए और सिटी का नाम जैसे आपका जन्म छतरपुर सिटी में हुआ तो आप सत्र को लेकर जाएंगे सागर में हुआ तो सागर दमोह में हुआ तो दमोह छतरपुर में हुआ तो छतरपुर टीकमगढ़ में हुआ टीकमगढ़ निवाड़ी में हुआ तुम निवाड़ी इस तरह से आप जहां की हैं वहां का आप अपना नाम दे सकते हैं जिसमें आपका है आंसर यही हो जाएगा जो आप इस फॉर्म में भरेंगे और उस समय काम आएगा जब आप अपना पासवर्ड भूल गए होंगे और उसे प्राप्त करने की कोशिश करेंगे एवं इसके अलावा आपको ई-मेल हुआ मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से आप अपना खोया हुआ यूजरनेम या पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं तो इस बात को जरूर ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और एंड आंसर बहुत ही जरूरी है जिस आप हमेशा ध्यान रखें
इसके बाद जैसे ही आप अपना पासवर्ड बनाते हैं पासवर्ड कंफर्म करते हैं जैसा कि ऊपर बता दिया गया है पासवर्ड कैसा होना चाहिए जिसमें आपका एक लेटर स्माल एक कैपिटल व अंक होने चाहिए इसके बाद जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको ₹20 का चार्ज देना होगा जोकि एमपी ऑनलाइन को लगता है इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा जैसे एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड यूपीआई फोन पर गूगल पर ईटीसी और जैसे ही आप ₹20 का चार्ज दे देते हैं या आप अपने एटीएम का उपयोग करके एवं ओटीपी के माध्यम से भी ₹20 का चार्ज देकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा ।
6. क्या हम अपने मोबाइल या लैपटॉप से खुद ही इसका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जी हां बिल्कुल आप अपने मोबाइल से अपने लैपटॉप से या कंप्यूटर से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं बिल्कुल जैसा कि ऊपर बताया गया है।
9. अब बात करते हैं क्या हम अपने रजिस्ट्रेशन को एमसीबीयू की साइट पर साइन इन या लॉगिन कर सकते हैं जी हां आप बिल्कुल लॉगइन या साइन इन कर सकते हैं नीचे दी गई फोटो के अनुसार
जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं जिसके लिए आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है एमसीबीयू एमपी ऑनलाइन तो जैसे ही आप इस पर जाएंगे आपको सबसे पहले एमसीबीयू की साइट खुल जाएगी और यहां पर आप जिस तरह से ऊपर दिखाया गया फोटो है जिसमें आपका यूजर नेम आप अपना नामांकन नंबर डालकर एवं ऊपर स्टूडेंट सेलेक्ट करके तथा आपने जो पासवर्ड बनाया है वह डाल कर आप अपने लॉगिन कर सकते हैं और इसके बाद पूरा डैशबोर्ड आपको वहां पर खुल जाएगा जैसा कि सबसे ऊपर आपको एक एवं दो नंबर पॉइंट में बताया गया है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया यह जानकारी अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें नीचे शेयर बटन दिए गए हैं फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर लिंकडइन आदि के तो देर किस बात की है अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी का लाभ मिले धन्यवाद 

Hello friends, in this article, we are going to tell you that SIS, whose full name is Student Information System, is compulsory for all students studying in the university, but due to Coronavirus, till now it is compulsory only for final year students in all universities  So now how do you register it? 1. Why is registration important?
 2. What will be the benefits after registration?
 3. What information will be required for registration
 4. Which information do we need to fill?
 5. What is Hint Answer
 6. How to create a password while filling the form, what precautions should be taken while filling the form
 7. How much does it cost to charge
 8. Can we register from our mobiles or laptops
The photo below is as you see in the photo belowThis type of interface or your phone will open in which your Enrollment Number or Enrollment Number will be your User ID ie User ID and you can create your password here which should be a small letter, it should be a number and any minimum 8  There should be a password for the number or eight characters in which you enter your email ID and mobile number which is exactly correct and which you use so that every latest information you get from the university or college will be sent to you through email or via mobile number.  After you meet, your registration will be completed, but even before that, you have to fill the name of your college or UTD as you see in the photo, like you Maharaja
As you are seeing in the photo, for which you have to go to Google and type mcbu mp online so as soon as you go to it, you will first open mcbu's site and here is the way you have shown the above photo which has  You can login to your user name by entering your enrollment number and selecting the student above and entering the password that you have created and after that the entire dashboard will open you there as told in number one and two number points at the top.  If you have liked this information then please share this information with your friends, below are the share buttons, Facebook WhatsApp Instagram Twitter LinkedIn etc. So what is the matter for your friends so that they should also share this information  Benefit thanks

student information system project,
student information system form kaise bhare,
student information system registration,
student information system android app,
student information system project in java eclipse,
student information system rdvv,
student information system project in android studio,
student information system android source code,
student information system full project,
student information system literature review,
student information system mini project,
student information system mini project in c,
student information system mini project abstract,
student information system mini project in java,
student information system mini project in ooad,
student information management system,
student information system nmaist,
online student information system,
student information system rrl,
student information system synopsis,
student information system source code,
student information system source code in java,
student information system source code in vb.net,
sis student information system,
android studio student information system,
student information system thesis chapter 2,
student information system thesis rrl,
student information system thesis chapter 1,
student information system using python,
student information system using java,
student information system using jdbc,
student information system using linked list in c++,
student information system using php,
student information system using vb.net and ms access,
student information system using laravel,
student information system wordpress plugin,
what is student information system

Post a Comment

0 Comments