नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में, विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान सप्ताह का आयोजन 22/02/2021 से 26/02/2021 तक किया जाना है। जिसका मुख्य विषय "Science and Innovations: A Step Towards Aatmnirbhar Bharat" रखा गया है। यह आयोजन मुख्य रूप से महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक नवोन्वेष की समझ को विकसित करने के लिए किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए कुछ प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। आशा है सभी छात्र-छात्रायें बढ़-चढ़कर भागीदारी लेंगे।
विज्ञान सप्ताह एवं प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागी बनने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-
1. विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत, Scientific Quiz, Scientific Poster Presentation, Scientific Model Making and Scientific Rangoli Making गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
2. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, आयोजन समिति ने इस वर्ष यह निर्णय लिया है कि, Online Scientific Quiz को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों में केवल M.Sc. प्रथम सेमेस्टर, M.Sc. तृतीय सेमेस्टर एवं B.Sc. तृतीय वर्ष को ही पात्रता होगी।
3. Poster Presentation, Model Making and Rangoli Making में एक टीम के रूप में भी भाग लिया जा सकता है।
4. Scientific Quiz में सामूहिक रूप से भाग नहीं लिया जा सकता है।
5. किसी भी गतिविधि में भाग लेने के लिए पंजीयन करना अनिवार्य होगा।
6. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे एवं तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ मैडल भी दिए जायेंगे। Online Scientific Quiz में सिर्फ विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किये जायेंगे।
7. पंजीयन की आखिरी तारीख 20/02/2021 (Saturday) (9:00 PM) रहेगी।
नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके विज्ञान दिवस के दौरान होने वाली गतिविधियों के लिए पंजीयन कर सकते हैं। https://forms.gle/fT41VMCT9BFaexSv6
अब हम आपको बताने वाले हैं की फॉर्म कैसे भरेंगे जिसकी लास्ट डेट 20 फरवरी 2021 है जो की रात 9 बजे तक आप लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे,अगर आप इस आयोजन भाग लेना चाहते हैं तो जरूर रजिस्ट्रेशन करें,रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करना है,और पूरा फॉर्म भरना है जैसा कि नीचे दिए गए फॉर्म में दिखाई दे रहा है,
जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करके सेव करना है। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आप इस आयोजन में भाग ले पाएंगे।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।