हेल्लो दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, कि गवर्मेंट महाराजा ऑटोनोमस पीजी कॉलेज छतरपुर वालों के क्वार्टरली एग्जाम अर्थात त्रैमासिक परीक्षाओं का टाइम टेबल आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को जारी हो चुका है,जो कि 8 फरवरी 2021 से शुरू होने वाले है,
Note:
स्नातक कक्षाओं की तिमाही आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया जाना है जिसमे प्रत्येक प्रश्नपत्र की प्रथम एवं द्वितीय इकाई से क्रमशः 5-5 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे। प्रश्नपत्र के सभी प्रश्न करना अनिवार्य है। । 10 अंक के पूर्णांक को 5 अंक का पूर्णांक में परिवर्तित कर अंको की गणना की जाएगी।
जिसकी समय सारणी हम आपको बताने वाले हैं,तो सबसे पहले हम आपको BA 1 ईयर 2 ईयर और फाइनल या 3 ईयर वालों का बता रहे हैं,सबसे पहला पेपर आपका 8 फरवरी 2021 दिन सोमवार को फाउंडेशन कोर्स First ,Second व Third जिसके अंतर्गत हिंदी,इंगलिश,व उधमिता,और अगर आप सेकंड ईयर के है तो हिंदी,इंगलिश,व पर्यावरण, और अगर आप 3rd ईयर या फाइनल के स्टूडेंट है तो हिंदी,इंगलिश,और फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर का एग्जाम 12:00 To 1:30PM तक व बांकी के सभी सब्जेक्ट को आप नीचे देख सकते हैं ,कृपया अच्छे से पढ़ लीजिए और फोटो को डाउनलोड भी कर लीजिए।
अब देखते हैं BCom वालों का टाइम टेबल तो ठीक इसी प्रकार आपका BCom वालों का भी है आप नीचे दी गई फोटो में देख सकते हैं
व अब देखते हैं BSc वालों का टाइम टेबल तो ठीक BA BCom वालों कि तरह BSc वालों का है लेकिन ध्यान देखें समय औरsubject
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।