Header Ads Widget

Know these things before filling the Maharaja College Chhatarpur Students Exam Form, so that there is no problem while filling the form.



यह जानकारी शासकीय महाराजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छतरपुर (म.प्र.) GOVT MAHARAJA POST GRADUATE COLLEGE. CHHATARPUR (MP) Affiliated to Maharaja Chhatrasal undektand University MP

से निकले 15 फरवरी 2021 के नोटिफिकेशन के आधार पर लिखी गई है,जिसमे बताया गया है,की महराजा कॉलेज छतरपुर के परीक्षा फॉर्म भरने से पहले इस नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लीजिए, ताकि फॉर्म भरते समय कोई परेशानी न हो।

परीक्षार्थियों हेतु सूचना (स्नालक)
महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
जिन विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी नहीं बनी है वह विद्यार्थी अपनी ई-मेल आईडी आवश्यक रूप से बना लें, ई-मेल आईडी के बिना उनका
परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा जायेगा।
महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी तब तक अपना मोबाईल नम्बर परिवर्तित न करें जब तक वे महाविद्यालय से अपनी टी. सी. न प्राप्त कर लें

महाविद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश 

नियमित/भूतपूर्व/ पूरक त्र/छात्राये अपने भरे हुब ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर अहंकारी परीक्षा की अंकसूचियों की छायाप्रतियों एवं प्रवेश शुल्क की दोनों रसीद संलग्न कर तथा शिक्षक अभिभावक से अभिप्रमाणित कराकर निर्धारित काउण्टर पर जमा करेंगे। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि तक महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है अन्यथा छात्र/ को परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं होगी।

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भी समय अपनी ई-मेल आईडी और मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज करें परीक्षार्थी अपना मोबाईल नम्बर जब तक महाविद्यालय में अध्ययनरत है तब तक परिवर्तित न करे।


इसके अलावा अगर फॉर्म कैसे भरते हैं महराजा कॉलेज छतरपुर का तो उसके लिए हम आपको वीडियो के माध्यम से भी बताएंगे,ताकि आप अपने मोबाइल से अपना एग्जाम फॉर्म भर सकें।


Post a Comment

0 Comments