इस पोस्ट में दी गई समस्त जानकारी जो की महाराजा कॉलेज छतरपुर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर लिखी गई है,जो की आज दिनांक 02 फरवरी 2021 को निकला है
यह पोस्ट केवल महाराजा कॉलेज छतरपुर में पढ़ने वाले रेगुलर छात्र छात्राओं के लिए है।
क17OS/ACD-03/2021
छतरपुर, दिनांक...0.210212)
सूचना
सूचना क्रमांक 1703/स्वा./2021 के अनुसार महाविद्यालय में स्नातक की त्रैमासिक आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 08/02/2021 से 13/02/2021 तक सम्पन्न होंगी
जिन विद्यार्थियों के पास उनका व्यक्तिगत मोबाइल या लैपटाप नहीं है वे अपने सम्बन्धीजन से टाइम टेबल के अनुसार उनकी डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं। कुछ ऐसे विद्यार्थी हो सकते हैं जिनके पास या उनके संबंधीजन के पास मोबाइल या लैपटॉप नहीं है। वे महाविद्यालय के सरस्वती हाल में परीक्षा दिनांक कापरीक्षा समय के 1 घंटे पूर्व आकर सम्पर्क करें। उन्हें महाविद्यालय की ओर से संसाधन की व्यवस्था की जायेगी। Online त्रैमासिक आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए विद्यार्थी निम्न स्टेप अपनाएं :
A-
विद्यार्थियों को अपने प्रश्नपत्र की लिंक उनके टेलीग्राम ग्रुप अथवा व्हाटसएप ग्रुप में 1 दिन
पूर्व उपलब्ध कराई जायेगी लेकिन समय सारिणी में दिये गये समय से 05 मिनिट पूर्व प्रश्नपत्र की लिंक (Open) की जावेगी। B- जो विद्यार्थी टेलीग्राम अथवा व्हाटसएप ग्रुप में नहीं जुड़े हैं वह महाविद्यालय की Website
http://maharajacollege.in/maharaja/पर लिंक प्राप्त कर सकेंगे इसकी प्रक्रिया
निम्नानुसार होगी।
1. 2. Google पर जाकर http://maharajacollege.in/maharaja/ सर्च करें। Maharaja College a ahtp://maharajacollege.in/maharaja/)
(Latest Events) के टैब के नीचे
Online Quarterly Link Detail 2020-21 पर Click करें। Click करने के उपरांत दिनांक एवं विषय अनुसार लिंक उपलब्ध होगी, जिस पर अपनी कक्षा एवं विषय के अनुसार Click करें। 3.
Click here for demo test par click karenge to aapko is tarah se form open hoga,jaisa ki niche dikhaya ja raha hai.
आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना सब्जेक्ट के अनुसार विषय या क्वेश्चन पेपर सिलेक्ट करना होगा,
जैसे ही आप सिलेक्ट करेंगे तो आपको क्वेश्चन पेपर नीचे दी गई फोटो के जैसा ओपन हो जायेगा।
4. पहले प्रथम प्रश्न पत्र पर Click कर प्रश्न पत्र हल करें, फिर Submit करें इसके बाद दूसरे प्रश्न पत्र की लिंक पर जाकर उसी अनुरूप प्रक्रिया का पालन करें।
जैसे आपने पहले फाउंडेशन कोर्स का पहला पेपर जैसे हिंदी,दूसरा पेपर इंग्लिश,तीसरा पेपर उधमिता का रहेगा।
इसी प्रकार से आपका नेक्स्ट पेपर जैसे 9 फरवरी को है,तो आप फिर से लिंक पर जायेंगे और फिर से ऊपर दी गई प्रोसेस अपनाएंगे इस प्रकार आप अपना एग्जाम दे पाएंगे।
* निर्धारित समय में प्रश्न पत्र हल करना अनिवार्य है।
* सभी विद्यार्थी ID/Photo Id Proof एवं Fee Receipt अवश्य लेकर आयें।
महाविद्यालय,छतरपुर(म0प्र0)
शास. महाराजा महाविद्यालय छतरपुर (म.प्र)
अगर यह जानकारी आपको अच्छी और मददगार लगी हो तो कृपया अपने साथ में पढ़ने वाले दोस्तों को शेयर जरूर करें,जो की आपको नीचे बटन दिखाई दे रहे होंगे,जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम etc
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।