अति आवश्यक सूचना*
सभी प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों को सूचित किया जाता है वे अपनी ऑफलाइन क्लास/ प्रेक्टिकल क्लास, आदि में बिना निर्धारित यूनिफॉर्म पहने किसी भी रेगुलर छात्र छात्राओं को किसी भी स्थिति में प्रवेश न दें।
अगर आपको अभी तक अपनी यूनिफॉर्म का पता नहीं है कि आपको कौन सी यूनिफॉर्म को पहन कर आना है तो हम आपको नीचे दी गई फोटो में दिखान
वाले हैं,और उसी के आधार पर आप अपनी ड्रेस या यूनिफॉर्म ले सकते हैं या फिर सिलवा सकते हैं
*आप सभी अपनी अपनी कक्षाओं एवं महाविद्यालय परिसर में बिना यूनिफॉर्म पहने आए विद्यार्थियों को निर्देशित करते रहें कि वे कॉलेज एवं कक्षाओं में अपने अपने संकाय की निर्धारित यूनिफॉर्म अनिवार्यतः पहन कर ही आएं।* *कॉलेज में बाहरी व्यक्तियों एवं आसामाजिक तत्वों की पहचान तथा प्रवेश पर सख्त रोक लगाने एवं अप्रिय घटनाओं पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु परिसर व कक्षाओं में प्रवेश ड्रेस कोड के साथ ही दिया जाएगा।
*इस कार्य को पूरे महाविद्यालय परिवार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाना है।*
*कार्यालयीन कार्य से कॉलेज आने वाले नियमित विद्यार्थियों को भी अपनी यूनिफॉर्म में आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
डॉ. डी पी शुक्ला
प्राचार्य
फ्रेंड्स अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कुछ हेल्पफुल पोस्ट लगी हो जो आपको लगे कि इसे और भी अन्य दोस्तों तक पहुंचे तो अपने दोस्तो के साथ भी इसे शेयर कर दीजिए नीचे बटन दिए गए है,
और किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप इसी के नीचे कमेंट कर दिए हम आपके हर प्रकार के सवालों ले जवाब जितना जल्दी हो उतनी ही जल्दी आपकी हेल्प करेंगे।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।