मास्क,सोसल दूरी,ड्रेस कोड, आई कार्ड होगा जरूरी
बाहरी तत्वों के प्रवेश पर होगी सख्त रोक
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं,की महाराजा कॉलेज में कबसे क्लासें लगेगी,किस तरह से लगेगी,घोषणा पत्र क्या होगा,ड्रेस कोड क्या रहेगी,आइडेंटी कार्ड कब बनेगा,
छतरपुर।मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कोविड के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने हेतु सख्त गाइड लाइन जारी की है। शासन के इन निर्देशों के परिपालन हेतु आज महाराजा कॉलेज,छतरपुर के प्राचार्य डॉ डी पी शुक्ला ने स्टॉफ काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए शासन की गाइडलाइन के मुताबिक कॉलेज और कक्षाएं लगाने की बात कही। कोविड के खतरे को देखते हुए शासन ने बाहरी तत्वों के कॉलेज में प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया है।
मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ एस पी जैन ने बताया कि प्राचार्य डॉ शुक्ला ने बैठक में स्पष्ट किया कि प्रत्येक चरण में छात्रों की उपस्थिति छात्र क्षमता का पचास प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। 10 जनवरी 21 से तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य एवं कला के स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्र अध्ययन हेतु कॉलेज आ सकेंगे। 20 जनवरी 21 से समस्त कक्षाओं के छात्रों को भौतिक रूप से कक्षा में उपस्थित रहकर अध्ययन करने की अनुमति होगी। किसी भी कक्षा में छात्र क्षमता का पचास प्रतिशत से अधिक होने पर छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षा से जुड़ने का विकल्प रहेगा। कॉलेज में उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जो विद्यार्थी अपना तथा अभिभावक की सहमति या घोषणा घोषणा पत्र की दो फोटोकॉपी लेकर आएंगे।
हम आपको नीचे फॉर्म दे रहे हैं,जो आपको भरकर कॉलेज ले जाना होगा,और जमा करना होगा।
इस घोषणा पत्र को छात्रों के व्हाट्सएप्प एवं टेलीग्राम ग्रुप में डाल दिया गया है। घोषणा पत्र की एक प्रति छात्र टयूटर गार्जियन के पास जमा करेंगे तथा दूसरी प्रति में टयूटर गार्जियन के हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रखेंगे तथा किसी प्राध्यापक या अधिकारी के द्वारा इसके मांगे जाने पर दिखा सकेंगे।
प्राचार्य डा डीपी शुक्ला के मुताबिक छात्रों को कॉलेज में मास्क पहनना ,कॉलेज परिसर में 6 फीट की सोशल डिस्टेन्स का पालन करना व स्वयं का सैनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य होगा। छात्र कॉलेज से आई कॉर्ड प्राप्त करेंगे और आई कॉर्ड एवं अपने अपने संकाय की यूनिफॉर्म पहनकर आएंगे।बिना आई कॉर्ड एवं बिना कॉलेज ड्रेस के छात्र एवं छात्राओं का कॉलेज में प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा।
नीचे दी गई फोटो में देखकर आप जिस क्लास जैसे BA पढ़ रहें है,और आप छात्र है तो आपके लिए नीले Light Blue Shirt And Dark Blue Pent व अगर आप छात्रा है तो Light Blue. Kurta And Dark Blue Salwar Dupatta, और अगर आप BSc स्टूडेंट हैं और छात्र हैं तो Off White Shirt और Grey Coloure का Pent और अगर आप छात्रा है। तो Off White Kurta और Grey Coloure का Dupatta और सलवार, इसके अलावा अगर आप commerce के स्टूडेंट हैं तो गुलाबी रंग की शर्ट और कत्थई रंग का पेंट,और छात्रा हैं तो गुलाबी रंग का कुर्ता और कत्थई रंग की सलवार और दुपट्टा आपका ड्रेस कोड रहेगा,जिसे आप अती शीघ्र खरीद लीजिए या सिलवा लीजिए।
कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ शुक्ला की अगुआई में अनुशासन समिति, सभी विषयों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण भ्रमणशील रह कर छात्रों के कॉलेज में प्रवेश की व्यवस्था बनवाएंगे एवं बाहरी आगंतुकों तथा तत्वों के कॉलेज प्रवेश पर सख्ती से अंकुश लगाएंगे। विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को किसी भी वस्त्र विक्रेता के यहां उनके संकाय में संचालित रंग की यूनिफॉर्म की सामग्री आसानी से उपलब्ध है, अतः विद्यार्थी शीघ्र की अपनी यूनिफॉर्म की व्यवस्था कॉलेज शुरू होने के पूर्व कर लेंगे, ऐसी अपेक्षा की गई है।
अगर आपको यह जानकारी से हेल्प मिली हो तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक वॉट्सएप पर शेयर कर दीजिए नीचे बटन दिए गए हैं,सीधा क्लिक करें और अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तो को को ग्रुप में शेयर कर दीजिए।
और अगर आप महाराजा कॉलेज छतरपुर के सरकारी हॉस्टल के बारे में जानना चाहते हैं जो कि बिल्कुल फ्री रहता है,जिसमें खाना पीना रहना आदि सबकुछ फ्री रहता है,ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़िए महाराजा कॉलेज छतरपुर हॉस्टल
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।