जिसके लिए मुख्य रूप से आपके पास बैंक के अकाउंट होना अनिवार्य एवं उसमें आधार इनेबल्ड एनपीसीआई अथवा डीबीटी से लिंक होना अनिवार्य है एवं समग्र आईडी और आधार में एक जैसा नाम होना भी अनिवार्य है यदि आपका नाम एक जैसा नहीं है तो उसके लिए आप नीचे दी गई फोटो में देख सकते हैं कि आप अपने समग्र आईडी और आधार कार्ड से केवाईसी करके नाम को एक जैसा कर सकते हैं।
नीचे दी गई फोटो में आप जैसा कि देख सकते हैं फोटो में लिखा है आधार से बैंक खाता कैसे लिंक करें तो इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना है एवं वहां से डीबीटी या एनपीसीआई वाला फोन लेना है या फिर आप इसे किसी भी कंप्यूटर की दुकान से एनपीसीआई वाला फॉर्म लेकर उसमें अपने आधार कार्ड के अनुसार जानकारी जैसे नाम आधार नंबर एवं बैंक के अकाउंट भरना है एवं आवेदन में डीबीटी वाला विकल्प को चुनना है उसके बाद आपको बैंक में ही जमा कर देना है और आपका बैंक अकाउंट आधार इनेबल्ड या डीबीटी इनेबल्ड कर दिया जाएगा।
इसके बाद अब आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी को केवाईसी द्वारा आधार से लिंक करना अनिवार्य है जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स दिए गए हैं या तो आप लोक सेवा केंद्र से एमपी ऑनलाइन किओस्क से कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी से एवं समग्र पोर्टल के माध्यम से www.samagra.gov.in पर जाकर उसके बाद अपनी आईडी प्रविष्ट करना है एवं अपना आधार नंबर दर्ज करना है तथा आधार से प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट करना है और अपनी आधार को सत्यापित करना है।
उसके बाद आधार में दर्ज आपका नाम जन्मतथि
लिंग और समग्र डाट से मिलान होने पर आपका आधार ईकेवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगा, मिलान नहीं होने की स्थिति में आधार ईकेवाईसी का अनुरोध स्थानीय निकाय को अनुमोदन के लिए प्रेषित हो जाएगा।
इसके साथ ही यदि आप अपना समग्र आईडी बनवाना चाहते हैं या बनाना चाहते हैं तो आपके लिए samagra.gov.in पोर्टल पर जाना है एवं सदस्य की जानकारी भरें आधार नंबर से ईकेवाईसी करें तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें एवं मोबाइल नंबर ओटीपी सत्यापन करने के लिए आवेदन दर्ज हो जाएगा इसके साथ ही साथ यदि आप ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं तो ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर अथवा नगर पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।