छात्रवृत्ति के लिये विभागीय पोर्टल पर आवेदन लेने की प्रक्रिया हेतु MP TAAS पोर्टल खुल चुका है। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से जल्द से जल्द आवेदन कराने का आग्रह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सागर द्वारा समस्त विश्वविद्यालयों एवं शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों से किया गया है, 23 नवम्बर 2022 से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्ष 2022-23 में द्वितीय में
अध्ययनरत इन वर्गो के महाविद्यालयीन छात्र MP TAAS पोर्टल पर अवेदन कर सकते हैं। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम को पोर्टल पर अपडेट किये जाने के बाद द्वितीय वर्ष का आवेदन कर सकते हैं। संबंधित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यार्थी से अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर विभाग के पोर्टल पर आवेदन करने का आग्रह किया है।
प्रथम वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जिन्होने MP TAAS पोर्टल पर आवेदन कर दिये है व आवेदन नोडल स्तर से वैरीफाई हो चुके है, इसके बाबजूद उन्हे छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है तो वे अपने बैंक खाते को भारत सरकार के NPCI डाटाबेस से जुड़वाये। ऐसा करने से उन्हें छात्रवृत्ति का भुगतान हो जायेगा।
इसी तरह आवास सहायता योजना के तहत वर्ष 2021-22 से MP TAAS पोर्टल पर हर वर्ष 6-6 माह में आवेदन किया जाना है, जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आवास सहायता योजना की द्वितीय किस्त के लिये आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति नवीनीकरण के आवेदन करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्हें केन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाली 60 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है वे जल्द से जल्द जनजाति कार्य विभाग से संपर्क कर अपना बैंक खाता अपडेट करवा सकते हैं।
कृपया समस्त नोडल प्राचार्य / प्राचार्य, कृप्या 2021-22 तक छात्रवृत्ति /आवास
सहायता आवेदन पात्रता अनुसार दो दिन में वेरीफाईड करे अन्यथा दो दिन बाद पोर्टल बंद होने की स्थिति में संस्था प्रमुख जिम्मेदार होगे
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सागर
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) सागर (म0प्र0) क० / पीएमएस / आ०वि० / 2022-23/1603
प्रति,
सागर दिनांक 24/11 / 2022
उपसंचालक
सूचना एवं प्रकाशन जिला - सागर
विषय- संलग्न प्रेस विज्ञप्ति का प्रकाशन करने बावत्। उपर्युक्त प्रेस विज्ञप्ति का प्रकाशन जिले के समस्त समाचार पत्रो में प्रकाशित कराने का कष्ट करे।
आदिवासी विकास सागर
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।