गर्ल्स कॉलेज में जिले के विभिन्न कॉलेजों ने की सहभागिता
छतरपुर।शासकीय कन्या महाविद्यालय छतरपुर में "मातृभाषा में शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 "विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता शासकीय अग्रणी कन्या महाविद्यालय छतरपुर के प्राचार्य डॉ एल एल कोरी के निर्देशन और स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ जे पी शाक्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
इस जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के संस्कार जैन, शास. कन्या महाविद्यालय,छतरपुर से कु अंजलि तिवारी,शास.बापू महाविद्यालय, नौगांव से प्रियंका साहू,शास. महाविद्यालय हरपालपुर से संदीप कुमार मिश्र ,शास.महाविद्यालय लवकुशनगर से अनिल कुशवाहा, शास. महाविद्यालय चंदला से शिवांशी गुप्ता,शास. महाविद्यालय राजनगर से किशोर कोंदर, शास. महाविद्यालय बिजावर से राहुल पांडेय,शास. महाविद्यालय,बड़ामलहरा से पूरन लाल कुशवाहा,शास. महाविद्यालय बक्सवाहा से भूपेंद्र सेन और शास. महाविद्यालय महाराजपुर से कु मानसी मिश्रा ने सहभागिता की।
इस अवसर पर श्री भारतेंदु पटेरिया ,श्री आज़ाद अली,श्रीमती निशा दुबे,श्रीमती रीता बुंदेला, श्रीमती रश्मि द्विवेदी, डॉ अनिल सिंह और डॉ पी के दीक्षित और प्रो ब्रजेश प्रजापति उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ एल एल कोरी न साधी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।