हेलो दोस्तो नमस्कार इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं कि डॉक्टर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर मैं पढ़ने वाले स्टूडेंट्स जोकि
सीबीसीएस अर्थात चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम जोकि यूटीडी के छात्र के लिए नोटिफिकेशन निकल कर आया है जोकि इवन सेमेस्टर अर्थात सम सेमेस्टर या सेकंड सेमेस्टर यूजी एंड पीजी के छात्र छात्राओं के लिए एग्जाम फॉर्म संबंधी नोटिफिकेशन यूनिवर्सिटी में जारी कर दिया है जैसा कि आप नीचे देख रहे हैं तो यहां पर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की प्रारंभ तिथि 6 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार से ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार तक है साथ ही विलंब शुल्क के साथ ₹750 का अतिरिक्त शुल्क के साथ 16 अक्टूबर 2021 तक मध्य रात्रि तक भर सकते हैं जिसे आप सागर यूनिवर्सिटी के एमपी ऑनलाइन पोर्टल से भर सकते हैं।इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने उन स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की है जो स्टूडेंट्स UFM (Unfair Means)
यूएफएम मामलों का निर्णय सभी उम्मीदवारों को उचित सूचना के बाद और के उत्तरों को ध्यान में रखते हुए वे। जिन्होंने वही जमा किया है
1. अध्यादेश संख्या 22ए में प्रावधानों के अनुसार। यूएफएम (सीबीसीएस) परीक्षा नियमों के लिए खंड 44 और सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, 2020-21 के विषम सेमेस्टर परीक्षा में अनुचित साधनों / कदाचार के दोषी पाए गए निम्नलिखित छात्रों का परिणाम।
उम्मीदवारों की रिपोर्ट और मामलों की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद, समिति ने 2020-21 के विषम सेमेस्टर सीबीसीएस परीक्षाओं के निम्नलिखित उम्मीदवारों के खिलाफ उल्लिखित पेपर / विषय कोड में टी ग्रेड की सिफारिश की और उन्हें उसी पाठ्यक्रम के लिए पुन: पंजीकरण करने की अनुमति दी गई। इस विश्वविद्यालय की बाद की परीक्षा में (अर्थात किस मामले में, वे विश्वविद्यालय के नियमों और अध्यादेश के अनुसार उपस्थित होने के पात्र हैं)।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।