Header Ads Widget

विश्वविद्यालय के सभी छात्र आजीवन नशे से दूर रहने का संकल्प लें- कुलपति प्रो टी आर थापकरहें नशे से दूर" कार्यक्रम में दिया सार्थक सन्देश

विश्वविद्यालय के सभी छात्र आजीवन नशे से दूर रहने का संकल्प लें- कुलपति प्रो टी आर थापक
रहें नशे से दूर" कार्यक्रम में दिया सार्थक सन्देश

छतरपुर, 8 अक्टूबर।
              महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत 'रहें नशे से दूर' एक कार्यक्रम का आयोजन किया कुलपति प्रो. टी.आर.थापक की अध्यक्षता में किया गया। कुलपति डा थापक ने विद्यार्थियों को आजीवन नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कुलसचिव डॉ. जे.पी.मिश्र ने एक कविता सुनाते हुए नशे से दूर रहने की नसीहत दी है। 
मुख्य वक्ता डॉ. योगेश चतुर्वेदी ने वैज्ञानिक और व्यावहारिक तरह से अपनी बात रखते हुए कहा कि जिसके लिए हमारे माता-पिता और गुरुजन हमें दूर रहने के लिए कहते हैं तो हमें उनकी बात माननी होगी क्योंकि वह हमारे सबसे बडे हितैषी होते हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ.जे.पी.शाक्य तथा प्रो.एस.के.छारी ने भी अपने विचार रखे।
         

 कार्यक्रम का प्रारंभ संगीतमय सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय कुलगान से हुआ। संगीत विभाग से डॉ. बाबूलाल सिंह, शैलेंद्र वर्मा जी और उनके सभी टीम सदस्यों ने संगीतमय वघेली गीत के माध्यम से नशे से दूर रहने की बात रखी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.आदित्य विक्रम सिंह ने किया तथा स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी एन.के.पटेल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments