Header Ads Widget

ई प्रवेश पोर्टल मध्यप्रदेश,ऐसे जानिए आपको कौन सी कॉलेज मिली (Allowt) आपका किस कॉलेज में नाम आया,बिल्कुल आसान भाषा में ,प्रशांत घुवारा ऑनलाइन हेल्प,यूट्यूब चैनल एंड ब्लॉग वेबसाइट में मध्यम से

नमस्कार प्रिय छात्र छात्राओं (पाठकों) इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं कि ई प्रवेश पोर्टल मध्यप्रदेश,ऐसे जानिए आपको कौन सी कॉलेज मिली (Allowt) आपका किस कॉलेज में नाम आया,बिल्कुल आसान भाषा में ,प्रशांत घुवारा ऑनलाइन हेल्प,यूट्यूब चैनल एंड ब्लॉग वेबसाइट में मध्यम से, तो चलिए शुरू करते हैं , आपका टाइम का ध्यान रखते हुए ताकि आप जान पाएंगे कि आपको कौन सी कॉलेज मिली (Allowt) आपका किस कॉलेज में नाम आया।

1.जैसा कि आप नीचे इस फोटो में देख पा रहे है कि आपको सबसे पहले गूगल में जाकर सर्च करना है,Epravesh तो आपको कुछ इस तरह से इंटरफेस दिखाई देगा, या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक इस लिंक पर पर क्लिक करके भी जा सकते हैं,लेकिन उसके पहले में आपको सुझाव दूंगा की,आप पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिए ताकि किसी प्रकार की कोई प्राब्लम न आए, फिर लिंक पर जाइए
इसके बाद आपको Photo में दिखाई दे रहे Online Admission, Madhyapradesh... दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है,
तो आपको एक बार फिर से नीचे दी गई फोटो के अनुसार Under Graduate नीले रंग में दिखाई देगा,साथ ही लाल रंग में आपको Post Graduate दिखाई देगा, जिसमे अगर आप 12th के बाद अर्थात अंडर ग्रेजुएट के लिए अप्लाई किया है तो आप UG पर क्लिक करेंगे और अगर आवन Post Graduate के लिए अप्लाई किया है तो आप Post Graduate पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद आपको नीचे दी गई फोटो के अनुसार विंडो खुलेगी जिस पर आपको  टिक करना होगा और i agree पर क्लिक करना होगा। जैसा नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है
इसके बाद आपको नीचे दी गई फोटो के अनुसार फिर से नई विंडो खुलेगी,जिसमे आपको प्रिंट अलॉटमेंट का ऑप्शन मिलेगा,जिस पर (अंगुली पर) क्लिक करने पर आप अपनी सीट देख सकते हैं की आपको कौन सा कॉलेज मिला है।
जिसके लिए आपको अपने फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर ,जन्मतिथि,और पासवर्ड भरना होगा,
नोट: आपने जहा से भी फॉर्म भरा होगा उसने आपको पासवर्ड भी बताया होगा,तो कृपया पासवर्ड के साथ खोलें।
जैसे आप इस नीचे दी गई फोटो में देख रहें हैं आपको अपना एप्लीकेशन नंबर के साथ साथ पासवर्ड भी भरना होगा,तभी आप अपनी सीट देख पाएंगे की आपको कौन सा कॉलेज मिला है।
जैसा की आप इस नीचे दी गई फोटो में देख रहे हैं
और नीचे दी गई फोटो में आपको अपने कॉलेज का नाम दिखाई देगा,जैसा आप इस नीचे दी गई फोटो में देख रहे हैं। जिसमे कॉलेज का नाम लिखा है,जैसे गवर्मेंट महाराजा कॉलेज छतरपुर
इसके बाद आप थोड़ा और नीचे जायेंगे तो आपको प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा,जैसे ही आप प्रिंट पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल या कंप्यूटर में यह पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा,
आईस अलावा अगर आप किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी पाना चाहते हैं,तो आप कॉमेंट कर दजिए आपको जितना जल्दी होगा हम आपके कॉमेंट का रिप्लाई करेंगे।
आपके क्वेश्चन कुछ आई प्रकार से भी हो सकते हैं,

जैसे > क्या हम आपने मोबाइल से एडमिशन की फीस पेमेंट कर सकते हैं ,,  तो इसका जवाब है हां आप अपने मोबाइल से पेमेंट कर सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नही है, और अगर न बने तो आप मुझसे  या किसी भी mponline वाले से संपर्क कर सकते हैं, या mponline पर जाकर भी पेमेंट कर सकते हैं और पावती ले सकते हैं।

हो सकता है,आपके इसके अलावा और भी सवाल जवाब हों तो कृपया अपना प्रश्न करें हम आपका जवाब देने के लिए तैयार हैं।

और अगर आपको यह जानकर अच्छी वी यूजफुल लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों मित्रों व साथ में पढ़ने वालों के साथ जरूर शेयर कीजिए नीचे व्हाट्सएप फेसबुक के बटन पर क्लिक करके।

Post a Comment

0 Comments