छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ न्यूनतम शुल्क में छात्रों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये विश्वविद्यालय दृढसंकल्पित है। यह विचार महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मान्नीय कुलपति प्रो0 टी0आर0थापक ने संविलियन के उपरान्त अध्ययनशालाओं के अध्यक्षों की प्रथम बैठक में व्यक्त किये। कुलपति महोदय ने बैठक में समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे छात्र-छात्राओं के हित को सर्वोपरि रखते हुए उनके विकास पर ध्यान दें। कुलपति महोदय का विशेश आग्रह उन छात्रों के प्रति था जिनको आर्थिक स्थिति के कारण बीच में शिक्षा छोड़ देनी पड़ती थी। इसके लिये उन्होंने एक कोश की स्थापना की भी बात कही। जिससे निर्धन छात्रों की फीस की समस्या हल हो सके। समाज में फीस को लेकर फैली हुयी भ्रान्ति को दूर करते हुए उन्होंने कहा कि शुल्क यथावत रहेगा न्यूनतम शुल्क में यह विश्वविद्यालय आप सभी के सहयोग से म0प्र0का सर्वोत्तम विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है।
कुलपति महोदय ने अपनी बातों में व्यक्त किया कि यह विश्वविद्यालय असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। बस एक प्रेरणा की जरूरत है जिसकी ओर हम अग्रसर हैं। कुलपति महोदय का आग्रह था कि विश्वविद्यालय का सही अर्थ तभी है जब उसमें शोध कार्य को गति मिले, इसके लिये उन्होंने विश्वविद्यालय के शोध निर्देशकों की एक सूची जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। विश्वविद्यालय में जल्द ही नवीन प्रस्तावित पाठयक्रम की समीक्षा के उपरान्त नये पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो जायेगा एवं विश्वविद्यालय में शुरू किये गये रोजगारोन्मुखी पाठयक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। समस्त छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय ने हेल्प डेस्क समिति महिला समिति, एवं अनुषासन समिति का गठन किया गया। समिति के सदस्यों को भी निर्देशित किया गया कि वे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सर्वोपरि रखते हुए इनका निराकरण करें। अकादमिक शाखा के प्रमुख डॉ0 बहादुर सिंह परमार ने अध्ययनशालाओं में शोध कार्य शीघ्र आरंभ करने संबंधित निर्देश दिये। इस बैठक में नवागंतुक प्रवेश छात्रों के संबंध में भी चर्चा की गई और लगभग सभी विभागों में प्रवेशित छात्रों की संख्या सीमारेखा तक पहुंच चुकी है। इस बैठक के आरंभ में कुलसचिव डॉ0 जे0पी0मिश्रा ने स्वागत वक्तव्य देते हुये कहा कि विश्वविद्यालय हम सबका परिवार है और हम सबको सम्मिलित रूप से इसके विकास का सहभागी बनना है। बैठक में समस्त अध्ययनशालाओं के प्रमुख उपस्थित रहे। विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अध्ययनशालाओं में बढ़ते नवागंतुक छात्रों की संख्या को देखते हुए बैठक में उपस्थित समस्त अध्ययनशालाओं के अध्यक्षों ने हर्ष व्यक्त किया एवं यह आषा व्यक्त की कि जल्द ही यह विश्वविद्यालय म0प्र0 के सर्वोच्च विष्वविद्यालयों की सूची में अग्रणी स्थान पर मौजूद होगा।
कुलसचिव
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय
छतरपुर म0प्र0
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।