Header Ads Widget

महाराजा कॉलेज में लगे रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़ 1304 युवाओं ने कराया पंजीयन 460 युवाओं को मिला आफर लेटर

महाराजा कॉलेज में लगे रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़
*1304 युवाओं ने कराया पंजीयन*
*460 युवाओं को मिला आफर लेटर
छतरपुर। जिला प्रशासन, छतरपुर के तत्वावधान में शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में आयोजित कौशल रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में महाराजा कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।इस मेले में 1304 युवाओं ने रोजगार हेतु अपना पंजीयन उत्साहपूर्वक कराया, वहीं देश और प्रदेश के विभिन्न नगरों से आई कंपनियों तथा संस्थाओं ने 460 युवाओं को रोजगार हेतु ऑफर लेटर देकर शीघ्र ज्वाइन करने का आव्हान किया। कॉलेज के प्राचार्य डा.एल. एल. कोरी एवं प्राध्यापकों ने इस रोजगार मेले का अवलोकन किया। डा. एल.एल. कोरी ने ऐसे रोजगार मेलों एवं छात्र छात्राओं के भारी संख्या में रुचि लेने तथा रोजगार हेतु आवेदन देने वाले युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए बेरोजगारी दूर करने में शासन की इस पहल की सराहना की।जिला रोजगार अधिकारी श्री एस. के. जैन,स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जिला प्रभारी डॉ. जे. पी. शाक्य एवं अन्य प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन किया।

Post a Comment

0 Comments