हेलो प्रिय साथियों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि B.Ed D.ed सेकंड सेमेस्टर एवं फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म भरना स्टार्ट हो चुके हैं जोकि 29 अप्रैल 2021 से 15 मई 2021 तक भरे जाएंगे बिना किसी विलंब शुल्क के
चलिए अब बात करते हैं से
फीस कितनी लगेगी
क्या हमको डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे कॉलेज में
एग्जाम फॉर्म कैसे भरें
फॉर्म भरते समय कौन कन सी सावधानी बरतनी चाहिए फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से इंफॉर्मेशन की जरूरत पड़ेगी
क्या हम अपने मोबाइल से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं यदि हां तो कैसे पेमेंट कैसे करेंगे प्रिंट आउट कैसे निकालेंगे
इस तरह की समस्त जानकारी इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे और आप अपना फॉर्म भी भरना सीख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
हेलो दोस्तों नमस्कार इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि महाराजा छात्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर से रिलेटेड समस्त कॉलेजों की B.Ed सेकंड सेमेस्टर एवं B.Ed फोर्थ सेमेस्टर तथा MA MSc MCOm 2 semester सीजन jun 2021 के परीक्षा फॉर्म 29 अप्रैल से 15 मई 2021 तक भरे जाएंगे यदि आप BEd 2 सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 1690
और अगर आप B.ed 4 सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म की फीस पेमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹2090 फीस पेमेंट लगेगी जैसा कि आप नीचे देख रहे हैं
इसकेे अलावाा अगर आप MA MSc 4 Semester का exam form भरना चाहते हैैं तो आपका पेमेंट 1515 रुपये का होगा।
परीक्षा फॉर्म 29 अप्रैल 2021 से 15 मई 2021 तक भरे जाना है जो कि एमसीबीयू डॉट एमपी ऑनलाइन डॉट gov डॉट इन के माध्यम से भरे जाएंगे ।
जैसा कि आप यूनिवर्सिटी से निकले नोटिफिकेशन को देख सकते हैं जो कि 27 अप्रैल 2021 को यूनिवर्सिटी से निकला है जैसा कि आप नीचे देख रहे हैं
अब बात करते हैं परीक्षाा फॉर्म भरने केे लिए हमें क्या क्या चाहिए पड़ेगा , तो सबसे पहले गूगल मेंंं जाकर सर्च करना हैं एमसीबीयू डॉट एमपी ऑनलाइन जैसे हीी आ यहां पर जातेेे हैं आपको नीचे की तरह देख रही फोटो कि जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा
अब बात करते हैं परीक्षाा फॉर्म भरने केे लिए हमें क्या क्या चाहिए पड़ेगा , तो सबसे पहले गूगल मेंंं जाकर सर्च करना हैं एमसीबीयू डॉट एमपी ऑनलाइन जैसे हीी आ यहां पर जातेेे हैं आपको नीचे की तरह देख रही फोटो कि जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा
जैसा कि आप देख रहे हैं examination form 2/4/6/8/10 सेमेस्टर june 2021 एवं 1 एवं second ईयर मार्च 2021 के फॉर्म भर रहे हैं तो आपको एक्शन पर क्लिक करना होगा
इसके बाद नीचे दिया गया मेसेज दिखाई देगा जैसा आप नीचे देख रहे हैं तो उस पर आपको ok पर क्लिक कर देना है
इसके बाद जैसा नीचे दिया गया फ़ोटो है उस तरह का पेज ओपन होगा,जहां पर आपको अपना नामांकन नंबर, जन्मतिथि,seseaon ,semester, रेगुलर प्राइवेट ये सब सेलेक्ट करना होगा, और कैप्चा भरना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा तो आपका फॉर्म खुल जायेगा
जैसा कि आप ऊपर देख रहे हैं,इसके बाद आपको नीचे की तरह दिख रहे लाल रंग के गोले में आपको अपनी पूरी जानकारी fill करनी होगी जिसके लिए आपको अपनी पिछ्ली मार्कशीट या पिछले semester की मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी, जिसमे आपको क्लास का नाम भरना है जैसे BA, Bsc, Bcom MA, Msc, Mcom, Bed एवं सेमेस्टर का नाम,इसके बाद आपको 2nd कॉलम में अपनी यूनिवर्सिटी का नाम,जिसमे आप mcbu लिखेंगे,इसके बाद आप अपना रोल नंबर लिखेंगे, सब्जेक्ट फैकल्टी में आप BA, BscBCom, MA,Msc MCom या BEd DEd लिखेंगे जो भी आप कर रहे हैं,ईयर में आप 2020 लिखेंगे,टोटल मार्क्स जैसे 200,400,500 आपके मार्कशीट में जो भी लिखे हों आपके विषय के अनुसार, इसके बाद obtained मार्क्स जो कि आपके कुल में से कितने मार्क्स पिछले सेमेस्टर में आये वो लिखना है,और उसके अनुसार आपकी कौन सी division बन रही है जैसे first second third atkt या fail भी हो सकते हैं तो उसको सेलेक्ट करना है,
इसके अलावा अगर आप 2 सेमेस्टर या 4 Semester का एग्जाम फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके लिए फर्स्टट सेमेस्टर एवं 3rd सेमेस्टटर की मार्कशीट की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आपके नंबर लिखे होंगे जोकि आप को 2 सेमेस्टर या 4 समेस्टर की परीक्षा फॉर्म में भरने होंगे जिसेे आप प्रीवियस सेमेस्टर की जानकारी भी कह सकते हैं ।
और submit पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको proceed to payment पर क्लिक करना है,जिसके बाद आपको नीचे की तरह नई टैब ओपन होगी जो पेमेंट करनेे लिए खुलेगी आप जिस मध्यम से पेमेंट करना चाहेें कर सकते हैैं।
जैसे आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करके अपने atm कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो,आपको अपने एटीएम कार्ड का नंबर मंथ,ईयर cvv या cvc नंबर डालना होगा और जो नाम आपका एटीएम कार्ड पर लिखा है,वो लिखना होगा जैसा कि आप नीचे देख रहे हैं
इसके बाद जैसे ही आप make paymet पर क्लिक करेंगें तो आपके atm से जुड़े मोबाइल नंबर पर otp जाएगा और जैसे ही आप otp दे देते है आपका पेमेंट होते ही आपका फॉर्म भर जाएगा
इसके बाद जैसे ही आप अपने फॉर्म की रसीद निकाल सकते हैं जिसके लिए आपको Mcbu mponline पर फिर से जाना होगा जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाई दे रहा है।
आपको view reciept exam form पर क्लिक करना है और अपना enrolmemt नंबर और date of birth की मदद से आप अपना भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट पर क्लिक करके pdf के रूप के अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं,साथ ही अपने फॉर्म को अपनी ही email id पर सेंड करके सेव कर सकते हैं ताकि आप कभी भी अपने एग्जाम फॉर्म को देख सके या निकाल सकें।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और उपयोगी लगी हो तो अपने विचार जरूर कमेंट करें,और आप अपने मोबाइल से अपना फॉर्म बहुत ही आसानी से भर सकते हैं।
और अगर कुछ समझ मे न आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं,
और अगर आप मुझसे फॉर्म भराना चाहते हैं तो मुझसे भी फॉर्म भरा सकते हैं हमारा व्हाट्सएप्प नंबर 9630546735 पर कॉल या मैसेज करके पूछ सकते हैं,
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।