इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं महाराजा कॉलेज छतरपुर का एकेडमिक कैलेंडर 2021 जारी हो चुका है,जिसमे आपको पूरे साल भर का कैलेंडर जारी हुआ है जिसमे आपको बताया गया है की किस माह में क्या होगा जैसे त्रैमासिक एग्जाम,आंतरिक मूल्यांकन, प्रायोगिक परीक्षायें,विश्वविदयालीन परीक्षाएं जैसे नियमित वी प्राइवेट व परीक्षा परिणाम तक का कैलेंडर जारी हो चुका है,जैसा की आप नीचे देख रहे हैं।
पढ़ाई एवं परीक्षा हेतु ऑनलाइन ग्रुप में तत्काल जुड़े छात्र छतरपुर।स्वशासी महाराजा कॉलेज,छतरपुर के स्वशासी परीक्षा विभाग ने कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों की तीनों संकायों वाणिज्य, विज्ञान एवं कला संकाय की तीनों स्नातक कक्षाओं की ऑनलाइन तिमाही आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
कोरोना संकट से बचाव को ध्यान में रखते हुए स्नातक की सभी कक्षाओं की त्रैमासिक परीक्षा को 8 फरवरी 21 से ऑनलाइन कराने का माध्यम चुना गया है।
परीक्षाओं की लिंक महाविद्यालय की वेबसाइट www.maharajacollege.in एवं छात्रों के ग्रुप टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर की जाएगी।स्नातक कक्षाओं के सभी छात्र और छात्राएं अपने एंड्रायड मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बहु - विकल्पीय दस वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र निर्धारित अवधि में हल करेंगे।
प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ला एवं स्वशासी परीक्षा नियंत्रक डॉ आर के पांडे ने बताया कि बी.ए,बी.एस - सी एवं बी.कॉम.प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्ययन के ग्रुप बनाए जा चुके है, जिसके जरिए ऑनलाइन पढ़ाई तो हो ही रही है, कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई भी पूरी सक्रियता एवं गहनता से कराई जा रही है। इस त्रैमासिक एग्जाम हेतु मीडिया के माध्यम से ग्रुप में पेपर की लिंक भेजी जाएगी,जिसमे प्रत्येक विषय की प्रथम एवं द्वितीय इकाई से क्रमशः 5-5 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे। प्रश्नपत्र के सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
प्राचार्य डा डीपी शुक्ला ने बी ए, बीकॉम एवं बी एस सी की सभी कक्षाओं के नियमित विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी विद्यार्थी अपनी त्रैमासिक परीक्षा को पूरी गंभीरता से लें, अपनी कक्षा के सेक्शन के ऑनलाइन ग्रुप में अपना नाम अपने प्राध्यापक से जुड़वा लें ताकि तीनों कक्षाओं की 8 फरवरी 21 से शुरू हो रही इस ऑनलाइन त्रैमासिक परीक्षा में निर्बाध रूप से जुड़ सकें। त्रैमासिक एवं छह माही परीक्षा में प्राप्त अंक मुख्य परीक्षा में जोड़ कर ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है।
0 Comments
मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालयों (Public Notification) रोजगार समाचार,शैक्षणिक समाचार, स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी एवं सरकारी विभागों ,सरकारी रिजल्ट से निकलने वाले लेटेस्ट नोटिफिकेशन आदि की समस्त अपडेट पाने के लिए इस ग्रुप👉🏻 https://chat.whatsapp.com/DnilQoWjuQrFbgftGeXpqP में जरूर जुड़ें।
👉🏻हमारा मुख्य उद्देश्य आप तक लाभप्रद जानकारियां/योजनाएं/खबरें पहुंचाना है।
सेव करें Prashant Ghuwara Online 👉🏻9630546735
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://prashantghuwara.blogspot.com देखें।